54 की उम्र में Madhuri Dixit हुई Oops मोमेंट का शिकार वीडियो वायरल

आज भी फिल्म इंडस्ट्री में बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री Madhuri Dixit अपने जलवे बिखेरते नजर आ रहे हैं उनकी खूबसूरती और अदाकारी अंदाज के चलते बड़ी से बड़ी अभिनेत्रियां उनके सामने फेल हो जाती हैं। यह अभिनेत्री अब 54 साल की उम्र में पहुंच चुकी है लेकिन Madhuri Dixit बोल्डनेस के चलते Oops मोमेंट का शिकार हो गईं।

बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आ रही माधुरी

माधुरी फिल्मों से भले ही दूर चल रही हों, लेकिन टेलीविजन की दुनिया में वह आज भी बरकरार है। आए दिन सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं। अभी हाल ही में एक इवेंट के दौरान माधुरी दीक्षित देखी गई, जिसमें माधुरी हमेशा की तरह ही बेहद खूबसूरत और आकर्षक नजर आ रही हैं। इस वीडियो में देखा गया, कि फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित जितनी बार अपनी ड्रेस का स्ट्रेप ठीक करती हैं, उतने ही बार यह अभिनेत्री Oops मोमेंट का शिकार होती है।

बार-बार करना पड़ता है ठीक

हालांकि इस दौरान माधुरी दीक्षित को अपनी ड्रेस का स्ट्रेप खराब होने के कारण जैकेट लेनी पड़ी ताकि इवेंट के दौरान वह अपने आपको कंफर्टेबल महसूस कर सकें जैसा की वीडियो में भी नजर आ रहा है कि कि कैसे उनकी ड्रेस बार-बार कंधे से नीचे की तरफ गिर जाती है जिसे माधुरी दीक्षित को बार-बार संभालना पड़ता है।

उनकी इस ड्रेस का गला भी बहुत अधिक गहरा था, जिसके चलते उनकी बोल्डनेस भी साफ साफ नजर आ रही थी, जिसके चलते वह काफी परेशान भी हो रही थी। इन दिनों माधुरी डांस रियलिटी शो के दौरान ‘झलक दिखला जा 10’ में जज की कुर्सी संभालते नजर आ रही हैं। उनके साथ साथ उस शो में नोरा फतेही और करण जौहर भी जज की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं।

Read Also:-पेस्टल साड़ी और खुले बालों में Katrina Kaif को देख फैंस के दिलों की थमी धड़कने