KRK: अपने विवादों को लेकर आये दिन सुर्ख़ियों में आने वाले एक्टर KRK कमाल राशिद खान हर दुसरे दिन कुछ न कुछ ऐसा बयान देते रहते हैं, जिससे वे सबकी खरी खोटी सुनते हैं, हर किसी की आलोचना करने वाले मशहूर एक्टर कमाल राशिद खान को मुंबई की मलाड पुलिस ने 2020 में उनके विवादित ट्वीट को लेकर गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि क्रिटिक और अभिनेता के खिलाफ मलाड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद ये कार्रवाई हुई है, दरअसल केआरके ने साल 2020 में बॉलीवुड के दो दिवंगत अभिनेता इरफान खान और ऋषि कपूर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। दोनों के निधन के बाद केआरके ने लिखा था, ‘मैं सीरियस होकर ये बात करना चाहता हूं कि मैंने कुछ दिन पहले ही कहा था कोरोना तब तक नहीं जाएगा जब तक कुछ फेमस लोगों को अपने साथ नहीं ले जाता’।

हाल ही में कमाल खान ने हाल ही में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का भी काफी नेगेटिव रिव्यू दिया था, अपने बयानों के चलते उन्हें अक्सर ही ट्रोल किया जाता है.