Kriti Sanon: अपनी क्यूट स्माइल से सबका दिल जीतने वाली बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कृति सेनन देखने में इतनी खूबसूरत है कि हर कोई उनकी सुंदरता की तारीफ करते थकता नहीं है. हाल ही में कृति सेनन की कुछ तस्वीरें चर्चा का विषय बनी हुई है जिसमें भी सिंड्रेला के अवतार में नजर आ रही हैं आइए जाने..
इसे भी पढ़ें- अनुराग कश्यप पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाने वाली मशहूर एक्ट्रेस Rupa Dutta को किया पुलिस ने गिरफ्तार, यह है वजह
हम अक्सर देखते हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब भी इसी अवॉर्ड फंक्शन या अवॉर्ड शो ऑर्गेनाइज किया जाता है तब हमारी हसीनाएं इतना बनकर आती है, सबकी नजरें उन पर टिक जाती है ऐसा ही हुआ कृति सेनन के साथ..
रविवार को आयोजित HELLO Hall of Fame Awards शो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. इस इवेंट में बीटाउन के सितारों की महफिल जमीं. हर कोई डिजाइनर आउटफिट में नजर आ रहा था, लेकिन एक्ट्रेस कृति सेनन ने तो कहर ही ढा दिया. वे सिंड्रेला बनकर इवेंट में पहुंची..
लार्ज रफल्ड आउटफिट में कृति सेनन जब पॉज दे रही थी तो मशहूर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा उनकी ड्रेस को ठीक करते नजर आए यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है कृति ने अपनी नंबर भी इन तस्वीरों को पोस्ट किया है और खुद को सिंड्रेला कहा है.
View this post on Instagram
यह तस्वीरों पर 5 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं कृति सेननसोशल मीडिया के प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपनी तस्वीर फैंस के लिए शेयर करती रहती है. इंस्टाग्राम पर उनके द्वारा शेयर एक फोटो में वे बैठकर पोज देती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर पर भी एक्ट्रेस ने खुद की तारीफ कर डाली है. वे लिखती हैं- ‘Oh Cinderellaaa…जब तुम बैठती हो, क्योंकि तुम थकी हुई हो, तो वह भी पोज बन जाता है!’.
इसे भी पढ़ें- Vidya Balan में नहीं थी ‘जलसा’ करने की हिम्मत, ‘जलसा’ करने से किया था इनकार