Kiara Advani: बॉलीवुड में प्रीति के नाम से पहचान बनाने वाली मशहूर कियारा आडवाणी का नाम आज हर कोई जानता है. एक्ट्रेस देखने में बेहद खूबसूरत है उनकी खूबसूरती का हर कोई दीवाना है हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीरों को देखकर हर कोई अपना दिल दे रहा है इन नई तस्वीरों में कियारा आडवाणी दुल्हन बनीं दिखाई दे रही हैं और अपनी हथेलियों पर रची मेहंदी को भी बेहद खुशी के साथ फ्लॉन्ट कर रही हैं. तस्वीरें देखने के बाद चर्च है कि क्या कियारा ने गुपचुप शादी रचा ली है….
कियारा ने ये सब तस्वीरें ad शूट के दौरान ली हैं, कियारा किसी कमर्शियल में दुल्हन के लुक में दिखाई देने वाली हैं. अब सवाल यह उठता है कि आखिर यह तस्वीरें शेयर किसने की..
View this post on Instagram
कियारा आडवाणी की ये तस्वीरें मेहंदी आर्टिस्ट वीना नगाड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. दरअसल, शादी हो या फिर कोई शूटिंग अपने हाथों पर मेहंदी रचवाने के लिए हर बॉलीवुड हीरोइन की पहली पसंद सिर्फ वीना नगाड़ा ही हैं. इस तस्वीरों में वीना कियारा के साथ दिखाई दे रही हैं और कियारा अपने हाथों पर लगी मेहंदी दिखा रही हैं.
View this post on Instagram
इन तस्वीरों को देखकर हर किसी को अनुष्का शर्मा के वेडिंग लहंगे की याद आ रही है और ज्वैलरी सेलेक्शन कर कियारा काफी हद तक अनुष्का शर्मा के ब्राइडल लुक को ही कॉपी करती दिखाई दी हैं.