Katrina Kaif के ससुराल में बदल गया उनका नाम, इस तरह सास बुलाती है किट्टो

बॉलीवुड के सबसे मशहूर जोड़ी Katrina Kaif और विकी कौशल की मानी जाती है इन दोनों की जोड़ियों को उनके फैंस के द्वारा बहुत अधिक रनपसंद किया जाता है। इसके अतिरिक्त इन दोनों के ही परिवारों के बीच बेतहाशा प्यार और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का अपने सास-ससुर के साथ बॉन्डिंग में अक्सर नजर आता रहता है। हर किसी की कैटरीना और उनके ससुराल वालों के रिश्ते के बारे में जानने की इच्छा होती है ऐसी सिचुएशन में कपिल शर्मा के कॉमेडी शो के दौरान मजेदार और बेहद मनोरंजक बातों के साथ कैटरीना ने अपनी निजी लाइफ का खुलासा किया है।

सास खिलाती है कैटरीना को पराठे

द कपिल शर्मा शो के दौरान कैटरीना कैफ द्वारा शिरकत करते हुए अपनी सास के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि उनके पति विकी कौशल की मां वीणा कौशल उन्हें बहुत अधिक प्यार करती हैं, और उनके लिए शकरकंद सिर्फ इसलिए बनाती है, क्योंकि उनकी डाइट में यह शामिल है। फिटनेस फ्रीक कैटरीना की सासू मां वीणा कौशल उन्हें पराठे खाने के लिए भी फोर्स करती है। जिसके चलते उन्हें खाना जरूर पड़ता है चाहे वह थोड़ा सा ही खाएं।

शो के दौरान कैटरीना ने कहा कि शुरुआत में मेरी सासू मां मुझे पराठे खाने के लिए बहुत अधिक कहती थी। लेकिन मैं डाइट पर होने के कारण पराठे नहीं खा सकती थी, जिसके चलते उनकी बात रखने के लिए बस मैं एक टुकड़ा ही खा लेती थी। और अब मेरी शादी के लगभग 1 साल पूरे हो गए हैं। जिसके चलते मेरी डाइट को ध्यान रखते हुए अब मेरे लिए वह शकरकंद पकाने लगी है। इसके साथ साथ कटरीना ने यह भी खुलासा किया, कि प्यार से मुझे मेरे ससुराल वाले किट्टो कह कर बुलाते हैं।

9 दिसंबर साल 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर में विकी कौशल और कैटरीना कैफ की शादी हुई थी। इंटिमेट सेरेमनी शादी के दौरान दोनों के परिवार और करीबी दोस्त मौजूद थे। दोनों ही शादी से पहले कई सालों तक एक दूसरे को डेट कर चुके थे। लेकिन उन्होंने शादी से पहले अपने रिश्ते को छुपा कर रखा था। दोनों ने शादी के बाद ही अपने रिश्ते को लेकर बात करना शुरू कर दिया था।

विक्की को लेकर कहीं है बात

इससे पहले कैटरीना कैफ द्वारा कॉफी विद करण 7 मैं विकी कौशल के बारे में बात करते हुए कहा गया। उन्होंने कहा कि सबसे आवश्यक बात जो हुई है, वह यह है कि जिस तरह अपने परिवार के साथ अपनी मां के साथ, पिता के साथष सनी के साथ यह सब बहुत ही अद्भुत है। जितना लॉयल्टी और महत्व विकी अपने परिवार को देते हैं, तो यही सब कुछ शादी के बाद विकी मेरे परिवार को भी देंगे।

अगर प्रोजेक्ट्स की बात की जाए, तो कैटरीना कैफ द्वारा अपनी नई फिल्म फोन भूत का प्रमोशन किया जा रहा है। उनके साथ इस फिल्म में ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आएंगे, यह हॉरर कॉमेडी 4 नवंबर को रिलीज हो जाएगा।

Read Also:-कोकीन की लत को लेकर Wasim Akram ने किया बड़ा खुलासा