पति Vicky Kaushal को वीडियोज शेयर करने से Katraina Kaif करती है हमेशा मना, जानिए कारण

बॉलीवुड के सबसे मशहूर कपल Vicky Kaushal और Katraina Kaif माने जाते हैं दोनों ही एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज वीडियोस शेयर करते रहते हैं और अपने चाहने वालों को ट्रीट भी देने की कोशिश करते रहते हैं लेकिन विकी कौशल के द्वारा अपना एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें उनकी पत्नी कैटरीना द्वारा विकी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो शेयर करने से मना किया जा रहा है।

दरअसल हुआ कुछ यूं, इन दिनों विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ का गाना क्या बात है 2-0 रिलीज हुआ है, जिसका सोशल मीडिया पर उनके द्वारा लगातार प्रमोशन किया जा रहा है।

बुधवार को उनके द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें उन्हें सॉन्ग पर लिप्सिंग के साथ मस्ती करते देखा गया है। जिसमें एक गाने पर वह लोग लिपसिंग करते हुए मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

कैटरीना कैफ वीडियो शेयर करने से करती है मना

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को लेकर विकी कौशल ने खुलासा करते हुए कहा, कि मुझसे मेरी पत्नी इस तरह के वीडियोज न शेयर करने की हमेशा विनती करती रहती है। लेकिन मैं इस टॉपिक पर कुछ भी नहीं कर सकता। सिर्फ इतनी ही उम्मीद रखता हूं, कि एक ना एक दिन वह अवश्य कहेगी कि – वाह क्या बात है।

जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म में भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी के साथ विकी कौशल मुख्य किरदार की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में विकी कौशल ने एक टाइटैनिक का रोल अदा किया है, वही उनकी पत्नी का किरदार भूमि पेडनेकर निभाते नजर आ रही हैं, जबकि उनकी प्रेमिका का किरदार कियारा आडवाणी निभाएंगी। इसके साथ साथ इस फिल्म में एक कोरियोग्राफर के रूप में विकी कौशल संघर्ष करते हुए नजर आएंगे।

गोविंदा नाम मेरा रिलीज होगी ओटीटी पर

शशांक खेतान के निर्देशन में बनी ‘गोविंदा नाम मेरा’ फिल्म का निर्माण करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है। 16 दिसंबर 2022 को यह कॉमेडी ड्रामा फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

विकी कौशल नजर आएंगे इन फिल्मों में भी

अगर बात विकी कौशल के वर्क फ्रंट की की जाए, तो ‘गोविंदा नाम मेरा’ फिल्म के अतिरिक्त विकी इस साल बैक टू बैक कई फिल्मों में नजर आ सकते हैं। जी हां अभिनेता मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही फिल्म सैम बहादुर मैं विकी कौशल को देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाते देखा जा सकता है। विकी कौशल के साथ इस फिल्म में फातिमा सना शेख भी महत्वपूर्ण किरदार निभाते नजर आएंगी।
इसके अतिरिक्त विकी कौशल मिस्टर ले ले, जी ले यार जैसी बड़े बजट की फिल्मों में भी मुख्य किरदार निभाते नजर आने वाले हैं।

Read Also:-किन कारणों के चलते Malaika ने कहा ‘मर्द है Arjun Kapoor’ जानिए