अमिताभ बच्चन और जया बच्चन संग कटरीना कैफ की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अमिताभ और जया खुशी के मूड में नजर आ रहे हैं. डांस करते हुए उनकी यह तस्वीरें किसी शादी समारोह की लग रही है.
ओकेजन की दूसरी तस्वीर में कटरीना भी साथ नजर आ रही हैं. इसमें कटरीना हरे रंग की साड़ी में अमिताभ और जया संग ठुमके लगाती नजर आईं.
इसे भी पढ़ें : Shubh Mangal Zyada Saavdhan Trailer: कॉमेडी-ड्रामा गे रोमांस की कहानी
यह एक ऐड शूट है जिसमें अमिताभ और जया कटरीना के पैरेंट्स के रोल में हैं. दोनों बेटी की शादी के लिए खुश हैं और नाच कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.

गोल्डन बॉर्डर वाले सफेद शर्ट और धोती में अमिताभ साउथ इंडियन लुक में नजर आए. वहीं डीप ब्राउन यलो साड़ी विद रेड बॉर्डर में जया बच्चन भी शानदार लग रही थीं.

अमिताभ और जया संग कटरीना की दो तस्वीरें वायरल हो रही है. इनमें से एक में कटरीना पिंक कलर के इंडियन ट्रेडिशनल अटायर में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
इसे भी पढ़ें : Darbar Movie Review: एक्शन और ड्रामा का एक आकर्षक व्यावसायिक कॉकटेल

दुल्हन के लिबास में सजी कटरीना को विदा करते अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी रॉयल लुक में दिखे.