Karan Johar: इन दिनों बॉलीवुड में करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण का बज बना हुआ है. यूं तो करण के इस शो पर अक्सर बॉलीवुड सितारे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हैरान करने वाले कुछ ऐसे खुलासे के शो का 7 वां सीजन चल रहा है. यूं तो करण के इस शो पर अक्सर बॉलीवुड सितारे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हैरान करने वाले कुछ ऐसे खुलासे करते रहते हैं लेकिन इस बार करण जौहर ने अपने शो में खुद का इतना पर्सनल किस्सा शेयर कर दिया कि, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.

Karan Johar के इस चैट शो के लेटेस्ट एपिसोड में टाइगर श्रॉफ के अलावा कृति सेनन आई. करण जौहर ने इस बार खुद से जुड़ा एक शॉकिंग किस्सा सुनाया। रैपि़ड फायर राउंड में करण ने टाइगर से उस अजीब जगह के बारे में पूछा जहां उन्होंने रिलेशन बनाया हो। तब इस पर टाइगर ने कहा- यह वियर्ड नहीं था, लेकिन मुझे लगता है कि असमान में .. यह काफी अडवेंचरस था।’

उसके बाद करण ने कहा, ‘ओह, mile high club (एयरक्राफ्ट में सेक्स करने वाले लोग) तुम भी इसमें शामिल हो, मुझे नहीं पता कि लोग ऐसा कैसे कर लेते हैं। हम शो के बाद चैट पर बातें करते हैं।’ उन्होंने आगे कहा- मैंने भी कोशिश की थी और कृति की तरफ देखते हुए कहा- जैसा कि आपलोग जानते हैं कि मैं बिग बॉय हूं तो वो छोटा सा लू काफी नहीं था। मेरी लक अच्छा निकला कि मैं लगभग पकड़े जाने से बच गया, लेकिन सिचुएशन काफी अजीब हो गया था।’