Srishty Rode: छोटे पर्दे का सबसे मशहूर और पसंदीदा शो कपिल शर्मा एक बार फिर से वापसी कर रहा है, शो इस बार अपना चौथा सीजन लेकर आ रहा है, यह शो सालों से सबका फेवरिट बना हुआ है, इस बार शो में कुछ नए चेहरे भी नजर आएंगे, उन्हीं में से एक है, टीवी की एक बेहद ही हॉट एक्ट्रेस। जी हाँ हम बात कर रहे हैं सृष्टि रोड़े की. द कपिल शर्मा शो में, सुमानो को छोड़ कपिल शर्मा इस बार एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े (Srishty Rode) से फ्लर्ट करते नजर आएंगे।

आए दिन एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं, सोशल मीडिया पर एक्टिव एक्ट्रेस तरह-तरह के फोटोज और वीडियोस शेयर करती रहती हैं, उनका इंस्टग्राम उनकी हॉट और बोल्ड तस्वीरों से भरा हुआ है, ऐसा पहली बार नहीं हैं जब वो इतने हॉट अवतार में सामने आई हो, इससे पहले भी एक्ट्रेस कई बार अपनी अदा का जादू बिखेर चुकी हैं. आए दिन उनकी कोई न कोई तस्वीर इंटरनेट पर वायरल होती रहती है.

हाल ही में द कपिल शर्मा शो का प्रोमो रिलीज किया गया है। प्रोमो में सृष्टि रोड़े के किरदार को इंट्रोड्यूस करते हुए दिखाया गया है कि वे कप्पू के लव इंटरेस्ट के तौर पर नजर आएंगी। जिनके साथ कपिल फ्लर्ट करते हुए दिखाई देने वाले हैं.

सृष्टि रोड़े टीवी का जाना-माना चेहरा है. छोटी बहू, इश्कबाज, पुनर्विवाह और बैरी पिया जैसे शोज में नज़र आने वाली एक्ट्रेस 2018 में टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के सीजन 12 में भी हिस्सा ले चुकी है.