Jacqueline Fernandez: बॉलीवुड की मशहूर एक्टर जैकलीन फर्नांडीस किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है, अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरने वाली एक्ट्रेस सोशल मीडिया के प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तरह तरह की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं, इंस्टाग्राम पर शेयर कई तस्वीरों में उनके इस आलीशान आशियाने की झलक साफ नजर आती है.
View this post on Instagram
जैकलिन फर्नांडीस देखने में किसी राजकुमारी से कम नहीं है लेकिन जो आप जानते हैं वे एक प्रिंसेस की तरह ही जीवन बताती हैं. मुंबई में जैकलीन फर्नांडीज का आलीशान घर है. वो 5 बेडरूम डुप्लेक्स में रहती हैं. इस घर की शानदार तस्वीरें वो कई बार शेयर करती हैं. लगभग 72 लाख की बीएमडब्ल्यू और 75 लाख की Hummer H2 भी है. इसके अलावा जैकलीन 2 रेस्टोरेंट की भी मालकिन हैं.
View this post on Instagram
मुंबई के जुहू के पॉश इलाके जैकलिन फर्नांडिस का घर है. घर की कीमत 7 करोड रूपये है और सी फेसिंग ये बंगलानुमा घर वाकई बेहद खूबसूरत है. जैकलिन लव शायरी लाइफ जीती हैं. जैकलीन फर्नांडीज लग्जरी कारों की भी शौकीन हैं. उनके कार कलेक्शन में 1.86 करोड़ की Mercedes Maybach S500, 2.26 करोड़ की Rover Range Rover Vogue 24 लाख की jeep Compass शामिल है.