बिना किसी प्रोजेक्ट पर काम किए कैसे मिल रहे Rekha को इतने पैसे, जी रही आलीशान जिंदगी

बॉलीवुड अभिनेत्री Rekha कई दशकों तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर चुकी हैं, और आज भी वह इंडस्ट्री में काफी अधिक एक्टिव रहती हैं। 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों में रेखा का नाम शामिल है, लोग उनकी खूबसूरती के दीवाने हैं। रेखा बेहद ही लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीती है, उनकी लाइफस्टाइल को देखने मात्र से ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है, कि इस अभिनेत्री की आखिर में कितनी इनकम होगी। ढलती उम्र के बाद भी रेखा के प्रति लोगों की दीवानगी कम नहीं हुई है। आज भी लाखों की संख्या में उनके फैंस मौजूद हैं। आजकल रेखा फिल्मों में कम, रियलिटी शो और अवॉर्ड शो में अधिक नजर आती हैं, जहां भी यह अभिनेत्री जाती है इसकी खूबसूरती के लोग दीवाने हो जाते हैं और इनके जाने मात्र से ही महफिल में चार चांद लग जाते हैं।

रेखा (Rekha) के पिता भी थे अभिनेता

बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा के पिता जहां साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता थे, वहीं उनकी मॉं भी साउथ इंडस्ट्री की एक अच्छी अभिनेत्री थी। मात्र 16 वर्ष की उम्र में रेखा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम रखे, साथ ही इतनी कम उम्र में ही उन्होंने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में पदार्पण भी किया, जिसका नाम रंगुला रतलाम था। दर्शकों के द्वारा उस फिल्म के दौरान रेखा की एक्टिंग को बहुत अधिक सराहा गया और दर्शकों का प्यार भी मिला। इसके बाद से ही उन्हें बॉलीवुड फिल्मों में चांस मिलने लगे और रेखा बॉलीवुड की तरफ आगे बढ़ी और अपने अभिनय का दमदार प्रदर्शन कर फिल्म जगत में खूब नाम कमाया।

रेखा (Rekha) का नेटवर्थ

एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम करने वाली यह वालीवुड अभिनेत्री करोड़ों की संपत्ति की मालकिन है। करोड़ों की कीमत वाला रेखा का एक घर बांद्रा में है, लग्जरी गाड़ियों के कलेक्शन की उनके पास भरमार है। टाटा नेक्सा, बीएमडब्ल्यू लैंड, रोवर डिस्कवरी जैसी करोड़ों की कीमत वाली गाड़ियां रेखा के पास मौजूद है।

रेखा की एक फिल्म की कीमत 13 से 14 लाख के आसपास होती है। ब्रांड प्रमोशन ही उनकी कमाई का मुख्य जरिया है। जिसमें एक ब्रांड प्रमोशन के रेखा करोड़ों रुपए लेती हैं। खबरों के मुताबिक रेखा कुल 25 करोड़ संपत्ति की मालकिन है।

Read Also:-Syed Mushtaq Ali Trophy: गोवा में सचिन के लाडले अर्जुन तेंदुलकर ने किया डेब्यू, ऐसा रहा प्रदर्शन