Hina Khan: टीवी की दुनिया की सबसे हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस की सूची में अपना नाम बनाने वाली एक्ट्रेस हिना खान ने अपने करियर की शुरुआत ये रिश्ता क्या कहलाता है से की थी, उसके बाद वो छोटे पर्दे के विवादित रियल्टी शो बिग बॉस में नज़र आई. हिना खान बीते 9 साल से बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के साथ रिलेशनशिप में हैं. हिना के बारे में बात करते हुए रॉकी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पहली बार हम दोनों सेट पर मिले थे. रॉकी ने आगे कहा था कि हिना काम को लेकर समर्पित हैं, ये चीज उन्हें सबसे ज्यादा भा गई. रॉकी ने इस दौरान ये भी कहा था कि वो दुनिया की सबसे प्यारी महिला हैं मेरी नजर में.

हिना खान इंस्टा पर बहुत एक्टिव हैं. आए दिन एक्ट्रेस हिना खान की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं, सोशल मीडिया पर एक्टिव एक्ट्रेस तरह-तरह के फोटोज और वीडियोस शेयर करती रहती हैं, उनका इंस्टग्राम उनकी हॉट और बोल्ड तस्वीरों से भरा हुआ है, ऐसा पहली बार नहीं हैं जब वो इतने हॉट अवतार में सामने आई हो, इससे पहले भी एक्ट्रेस कई बार अपनी अदा का जादू बिखेर चुकी हैं. आए दिन उनकी कोई न कोई तस्वीर इंटरनेट पर वायरल होती रहती है.

साल 2014 में हिना खान (Hina Khan) और रॉकी जयसवाल (Rockey Jaiswal) ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया. एक इंटरव्यू में रॉकी ने कहा था कि दोनों के परिवारवालों की तरफ से इस रिश्ते को मंजूरी मिल गई है. अब हर किसी के जेहन में एक ही सवाल उठता है और वो ये है कि आखिर इतने साल रिलेशनशिप के बाद भी अगर कोई परेशानी नहीं है तो दोनों शादी क्यों नहीं करते?

जब रॉकी (Rockey) ने हिना (Hina) को बिग बॉस हाउस में प्रपोज किया था तो कहा था- आपको पता है साथ में हमने बहुत सारा वक्त गुजारा है. जो वक्त आपके बिना मैंने देखा है, कुछ भी नहीं हो सकता उससे ज्यादा बुरा. जैसे ही बिग बॉस खत्म होता है, प्लीज, मेरी जिंदगी के लिए दो सारा वक्त. आइ लव यू.

2018 में हिना ने बताया था 3 साल तक तो अभी शादी के लिए सोच नहीं सकते. तीन साल बाद 2021 में कहा कि कई साल हो चुके हैं साथ में हमें. कई उतार-चढ़ाव भी इस दौरान हमने देखा है. कई अप्स डाउन्स तो ऐसे आए जो शायद शादी के बाद कपल्स देते हैं. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि मानसिक तौर पर पहले से ही हमारा रिश्ता वहां है.