Gadar 2 : Jubin Nautiyal के नए गाने में दिखे सनी देओल अमीषा पटेल

आप सबके लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। जी हां फिल्म Gadar 2 के अपकमिंग सॉन्ग को लेकर हम आपको बताना चाहेंगे, कि सूत्रों के मुताबिक सुनने में आ रहा है कि मूवी गदर2 में बहुत से रोमांटिक सॉन्ग रखे गए हैं।

जिनमें से कुछ गाने जुबिन नौटियाल के भी होंगे जी हां वही जुबिन नौटियाल जिनके द्वारा हमें कई सुपरहिट ट्रैक्स सुनने के लिए दिए गए हैं। जैसे कि लुट गए, मेरी आशिकी और बहुत से गानों को हमें सुनने के लिए दिया है फिल्म गदर टू। में भी जुबिन नौटियाल के गानों को रखा जा रहा है।

अचानक से हुए एक इंटरव्यू के दौरान मूवी के डायरेक्टर अनिल शर्मा द्वारा भी इस बात को कंफर्म करते हुए कहा था की मूवी गदर टू के लिए बहुत से रोमांटिक गानों को रिकॉर्ड किया गया है। जिनमें से कुछ गाने जहां ओरिजिनल होंगे, तो वहीं इनमें से गदर फिल्म के गानों को भी रखा गया है।

जैसा कि सभी को मालूम है कि फिल्म गदर में कई सारे सुपरहिट ट्रैक्स रखे गए थे जिनमें घर आजा परदेसी, मैं निकला गड्डी लेकर और मुसाफिर जाने वाले सुपरहिट गाने शामिल थे और अब हमें इन्हीं सब गानों का एक रीक्रिएट वर्जन अपकमिंग मूवी गदर 2 में देखने को मिलेगा।

इसके अतिरिक्त कुछ ऐसी खबर भी सामने आ रही है, इस फिल्म में कुछ ओरिजिनल गाने भी होंगे, जोकि जुबिन नौटियाल की आवाज में होंगे। इसके साथ ही इस फिल्म में हमें अपने पुराने सितारे जैसे कि सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा लीडिंग कॉस्ट के रूप में नजर आएंगे।

फिल्म गदर 2 की रिलीज डेट 2023 है। यानी अब इस फिल्म के रिलीज होने में चंद महीनों का ही फांसला शेष रह गया है। तो आपको फिल्म गदर 2 का कितनी बेसब्री के साथ इंतजार है। और इस फिल्म के गानों को सुनने के लिए आप कितने अधिक एक्साइटेड हैं‌ हमें इस बात का कमेंट करके अवश्य बताइए।

Read Also:-Trent Bolt का रोहित शर्मा वाला रूप आया सामने, ICC द्वारा शेयर किया गया वीडियो