Tathastu : आज के समय में सबसे मुश्किल काम लोगों को हंसाना होता जा रहा है। हम सभी अपनी जिंदगी में इतने अधिक व्यस्त हो जाते हैं, कि हंसना तो भूल ही जाते हैं। लेकिन हमारे पास कुछ ऐसे स्टैंड – अप कॉमेडियंस मौजूद हैं। जो अपने हंसमुख अंदाज से रोते हुए इंसान को भी हंसना सिखा दे। इन्ही मे से एक स्टैंड – अप कॉमेडियन का नाम जाकिर खान है। जाकिर खान कॉमेडी की दुनिया की एक ऐसी हस्ती हैं, जिनका नाम हर किसी की जुबां पर बना रहता है। अपनी वीडियोस के चलते वह सुर्खियों में छाए रहते हैं। उनकी कॉमेडी के प्रति लोगों में दीवानगी देखी जाती है। अपनी कमेडी की एक नई पेशकश ‘Tathastu’ लेकर जाकिर खान ओटीटी पर दस्तक देने जा रहे हैं जिसका आज से मजेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
कब से होगी इस शो की शुरुआत
अमेजन प्राइम वीडियो द्वारा जाकिर खान के स्पेशल स्टैंड- अप कॉमेडी शो तथास्तु का मजेदार ट्रेलर आज से रिलीज कर दिया गया है। जिसके साथ इस शो के ऑन फेयर होने की तरीख का भी पता चल गया है। सामने आए वीडियो में देखा गया कि जाकिर खान लोगों से गिरे स्टेज पर खड़े होकर अपनी कॉमेडी से सबको हंसाते नजर आ रहे हैं। जाकिर इस शो के दौरान अपने छोटे-मोटे जोक्स के जरिए एक जॉइंट फैमिली में किस तरह से लोग बड़े होते हैं उसी बात को समझाते और बताते दिखाई देने वाले हैं।
जाकिर खान स्टेज पर काला कुर्ता पहनकर अपने पापा और दोस्तों से जुड़े हुए जोक्स को सुनाकर लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने का काम कर रहे हैं। अमेज़न प्राइम वीडियो पर 1 दिसंबर से जाकिर खान के इस कॉमेडी स्पेशल शो को स्ट्रीम किया जा सकेगा।
दादा जी को समर्पित
जाकिर खान ने अपने शो तथास्तु के बारे में बातचीत करते हुए कहा, कि यह शो मेरे दिल के बहुत अधिक निकट है। मेरे दादा जी खान साहब को आंशिक रूप से यह मेरा यह शो समर्पित है, क्योंकि मैं इसी शो के माध्यम से अपने दादाजी से सीखे गए जीवन के सबक से दर्शकों को बड़े होने और एक जिम्मेदार इंसान बनने की यात्रा की सैर कराने वाला हूं। मुझे विश्वास है कि दर्शकों को मेरा यह शो जिंदगी से जुड़ा हुआ और और रिफ्रेशिंग प्रतीत होगा। मैं अपने इस शो के लिए दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए बहुत अधिक एक्साइटिड हो रहा हूं।
Read Also:-Prabhas Kriti Sanon सहित South के इन स्टार्स के अफेयर्स की उड़ी खबरें