दिशा पाटनी और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म मलंग रिलीज होने जा रही है. कुछ समय पहले ही फिल्म का पहला पोस्टर लॉन्च हुआ जो इन दिनों काफी वायरल है. पोस्टर में दिशा और आदित्य खास अंदाज में लिपलॉक किस करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर पोस्टर के मीम्स (Funny Meems) बनने शुरू हो गए हैं.

सभी अलग-अलग अंदाज में इस फिल्म के पोस्टर पर मीम्स (Funny Meems) बना रहे हैं. एक यूजर ने फोटो शेयर करते हुए डिफ्रेंस बताया कि समंदर किनारे कपल्स कैसे होते हैं और सिंगल्स कैसे होते हैं.
इसे भी पढ़ें : Bigg Boss 13 के मंच पर अजय-काजोल पहुंचे फिल्म को प्रमोट करने

एक शख्स ने इस किसिंग सीन को अमिताभ बच्चन के 90s के पॉपुलर गाने चुम्मा दे दे से रिलेट किया.

फिल्म के पोस्टर में देखा जा सकता है कि दिशा, आदित्य के कंधे पर बैठी हैं और कपल किसिंग सीन दे रहे हैं. मलंग में दोनों रोमांस करते नजर आएंगे.
इसे भी पढ़ें : Bigg Boss 13: सिद्धार्थ टीवी पर बोल गए रश्मि की निजी बातों को, ‘तुम जैसी को तो…’

एक शख्स ने फोटो कोलाज शेयर किया जिसमें सूरज, हीटर, ब्लैंकेेट्स के साथ फिल्म के पोस्टर को शामिल किया गया है. शख्स ने कैप्शन में लिखा- इस सर्दी में ये चीजें आपको गर्म रखेंगी.

एक शख्स ने स्पाइडर मैन के पॉपुलर किसिंग सीन के साथ फिल्म का पोस्टर शेयर किया. स्पाइडर मैन वाले किस को शख्स ने स्पाइडी किस करार दिया साथ ही आदित्य और दिशा के किस को मलंग किस कहा.
इसे भी पढ़ें : Salman Khan ने कराई दोस्ती, एक साथ फोटो खिंचवाते दिखे कपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर

फिल्म की बात करें तो 6 जनवरी को इसका ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. इसके अलावा फिल्म की रिलीज डेट 7 फरवरी, 2020 रखी गई है. आदित्य और दिशा के अलावा फिल्म में कुणाल खेमू और अनिल कपूर भी अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे.