किन कारणों के चलते Malaika ने कहा 'मर्द है Arjun Kapoor' जानिए

फिल्म इंडस्ट्री के सबसे मशहूर कपल है, Malaika Arora और Arjun Kapoor जहां एक तरफ उन्हें उनके एज गैप को लेकर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ मलाइका अरोड़ा के तलाक और ड्रेसिंग सेंस के चलते। ऐसी सिचुएशन में इन दिनों अपने पॉपुलर रियलिटी शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ से मलाइका अरोड़ा ने सबका मुंह बंद कर दिया है। मलाइका ने इस शो में ना केवल अपने आप इन रिलेशनशिप बल्कि शादी के प्लांस तक का खुलासा किया है।

मलाइका बनी स्टैंड अप कॉमेडियन

मलाइका अरोड़ा अपने एक रियलिटी शो के चौथे एपिसोड के दौरान एक स्टैंड अप कॉमेडियन बनी। ऐसी सिचुएशन में इस एक्ट्रेस ने उन लोगों की क्लास लगाई, जो उनके और अरबाज के तलाक, अर्जुन संग उनके रिलेशन और उनके वाकिंग स्टाइल को लेकर उन्हें ट्रोलिंग कर रहे थे। मलाइका ने ऐसी स्थिति में साफ-साफ कहा, कि उनका उनका कहीं से भी अर्जुन को डेट करके उनकी लाइफ बर्बाद करने का विचार नहीं है।

स्कूल को नहीं कर रहा बंक

ऐसी बातें सुनने के बाद मलाइका अरोड़ा ने एक तंज कसते हुए कहा, कि यह मेरी बहुत बड़ी बदनसीबी समझिए, कि मैं ना ही उम्र में उससे बड़ी हूं, ‘बल्कि अपने से किसी छोटे आदमी को डेट भी कर रही हूं। मुझमें इतनी अधिक ताकत मौजूद है, जिसके चलते में उनकी जिंदगी बर्बाद कर रही हूं ना, यही बात है सभी को मैं साफ-साफ बता रही हूं, कि मेरा ऐसा कोई विचार नहीं है। मैं किसी की जिंदगी नहीं बर्बाद कर रही, ऐसा नहीं है कि वह स्कूल जा रहे थे, और अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस नहीं कर पा रहे हैं। जब भी हम डेट पर एक साथ कहीं जाते हैं, तो ऐसा नहीं है कि मैं सिर्फ उनकी जिंदगी ही बर्बाद करने की सोच रही हूं और ना ही ऐसा है कि जब वह अपनी पोकीमोन का पीछा करता है, तो मैं खुद भी उसके पीछे भागने लगती हूं।

मलाइका ने लगाई जबरदस्त लताड़

हालातों को देखते हुए मलाइका अरोड़ा ने लोगों से विनती करते हुए कहा कि भगवान के लिए मुझे बख्श दीजिए। अब वह बड़े हो चुके है, इसके साथ साथ हम दोनों एडल्ट्स भी हैं, जो साथ में रहने के बारे में सोच रहे हैं अगर किसी बड़े आदमी के द्वारा खुद से छोटी लड़की को डेट किया जाता है, तो उसे प्लेयर कहा जाता है। वही अगर किसी बड़ी लड़की ने अपने से छोटे लड़के को डेट कर लिया तो उसे का cougar कहना कहां तक सही है, यह बिल्कुल भी सही नहीं है।

Read Also:-सालों बाद Priyanka Chopra का छलक उठा दर्द, बोली ‘मुझे कहते थे काली बिल्ली’