बॉलीवुड की दुनिया में ड्रग्स और ड्रिंक का इस्तेमाल होना कोई नई बात नहीं है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई है, डेथ केस में ड्रग एंगल की जांच लगातार हो रही है. ऐसे में हर दिन किसी न किसी स्टार का नाम सामने आ रहा है.
रिया चक्रवर्ती ने तमाम बॉलीवुड के सितारों के नाम उगले हैं. सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं. बॉलीवुड में किसका बर्थडे हो या किसी के फिल्म की सक्सेज पार्टी ड्रिंक करना तो बनता ही है ऐसे में आईये अपने बॉलीवुड जगत के कुछ तस्वीरें देखते है
ये भी पढ़ें: NCB के द्वारा भेजा गया समन अभी तक नही पंहुचा राकुल के पास!
देखते है, बॉलीवुड के सितारों को नशे में

बॉलीवुड स्टार को अपनी फिल्मों में तो अक्सर आपने नशे में धुत होकर देखा होगा, लेकिन यह बॉलीवुड एक्ट्रेस अपनी रियल लाइफ में भी कुछ ऐसे ही हैं, ड्रिंक करते और पार्टी में जाते है, जो ड्रिंक करने के बाद ऐसे दिखते हैं. और अपनी लाइफ को अच्छे से इंजॉय करते हैं ऐसे में कुछ चुनिंदा एक्ट्रेस है जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर एक पार्टी में अपनी बहन रिया के साथ ड्रिंक में नज़र आ रही है.

बॉलीवुड जगत की हस्तियों में शामिल नज़र आयी अमीषा पटेल, साथ में दूसरी ओर रीमा सेन ड्रिंक करते हुए.
ये भी पढ़ें: 13000 सरकारी स्कूलों को हमेशा के लिए बंद करने की तैयारी मध्य प्रदेश में!

बॉलीवुड के किंग खान के नाम से जाने वाले शारुख खान और संजय दत्त साथ में शारुख खान की बहन लीला खान भी नशे में नज़र आयी.

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर भी ड्रिंक के नशे में कुछ ऐसे दिखते है. इनके करियर की शुरुआत संजय लीला भंसाली के साथ हुयी है. ये 2007 में उन्हीं डायरेक्टर के साथ अपनी पहली फिल्म में काम किया.

सलमान खान के साथ ऋतिक रोशन और ऋतिक क साथ दूसरी तरफ अमीषा नज़र आयी नशे में.

बॉलीवुड के अभिनेता बॉबी देओल भी आ गए नशे में इनका लुक तो पूरा नशे से भरा हुआ लगता है.
ये भी पढ़ें: हिंदी जोक्स: भई तेरे को दुनिया मे नही जम रहा हो तो ऊपर बुला लेता हूँ…

बॉलीवुड के अभिनेता अर्जुन कपूर साथ में याराना ख्यालात के साथ रणवीर सिंह और दूसरी ओर मलाइका अरोड़ा पार्टी को एन्जॉय करते हुए नशे में दिखे.