SRK का बेटा अयन खान (Aryan Khan) बहुत दिन से मीडिया सुर्खियों में बना हुआ है अभी भी ऐसा ही कुछ हो रहा है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस में अयन जैसा कोई एयरपोर्ट पे नसे की हालत में है और उस ने वह पेशाब भी की है. आप को क्या लगता है ये अयन खान (Aryan Khan) है?
लोगो की मने तो ये अयन ही है पर वीडियो में साफ नहीं दिख रहा है. इसमें आर्यन खान की एयरपोर्ट पर पेशाब करने की फोटो सामने आई है. ड्रग्स केस के बाद वो बहुत ज्यादा सुर्खिया में है. और उसे के बाद येवीडियो सामने आया है. यह वीडियो और फोटो व्हाट्सएप और ट्वीटर पर बहुत ज्यादा फैलाई जा रही है
मीडिया ने मचाया हाहाकार
व्हाट्सएप और ट्वीटर के वीडियो के साथ मैसेज में कहा जा रहा कि यह वह अमीर बाप का बिगड़ा बेटा है. जब अयन खान जेल गए तय तब तो मीडिया ने तो ऐसा उछाला था की मनो देश में आपातकाल लग गई होगी. वीडियो 3 वर्ष पहले का है वीडियो में आर्यन खान एयरपोर्ट पर टॉयलेट करते हुए दिखाई दे रहे थे. मौजूद पुलिस ने पिटाई पिटाई भी की थी.
इसे भी पढ़ें: मशहूर डांसर सपना चौधरी ने अपनी अदाओं से जीता फेन्स का दिल!
शराब पीकर की टॉयलेट
वीडियो जिस पर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे थे वह वीडियो 3 साल पहले पोस्ट किया गया था. वीडियो में लिखा एयरपोर्ट पर शराब पीकर एक व्यक्ति ने टॉयलेट कर दिया. कई लोगो ने कहा की नशे में इतना धूत वह खुद कंट्रोल नहीं कर पाया होगा कुछ ने ये अपराध नहीं है जिस पर जेल हो.
अभी अभी ये वीडियो एक मित्र ने भेजा है, कहा जा रहा है कि वीडियो में दिखाई दे रहा युवक शाहरुख का बेटा आर्यन खान है, और ये हरकत अमेरिका के किसी एयरपोर्ट पर हुई है।
कृपया इस बारे में ज्यादा जानकारी मिले तो जरूर बताएं। pic.twitter.com/cHQFYfSSWd
— हम लोग We The People (@humlogindia) January 3, 2022
इसे भी पढ़ें: इस वजह से एक्ट्रेस नहीं करती हैं Salman Khan से शादी