'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah' शो में जल्द ही करेंगी दिशा वकानी (दयाबेन) अपनी वापसी

‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ शो लोगों के द्वारा बहुत अधिक पसंद किया जा रहा है। दशकों से यह शो अपने फैंस को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। लेकिन पिछले कुछ सालों के दौरान इस शो में काफी उथल-पुथल का माहौल छाया हुआ है।क्योंकि इस शो के कई कलाकारों द्वारा अब इस शो को अलविदा बोला जा चुका है। उसके स्थान पर नए नए कलाकारों की इस शो में एंट्री हो रही है। लेकिन दर्शक अपने पुराने कलाकारों को नहीं भुलाना‌‌ चाहते। उनकी डिमांड उन्ही पुराने कलाकारों की बनी हुई है।। दर्शक चाहते हैं कि इस शो में दिशा वकानी (दयाबेन) फिर से अपनी वापसी कर सकें। पुराने कलाकारों के इस शो से बाहर जाने के कारण अब इस शो से दर्शको का रुझान कम हो गया है। जिसके चलते इस शो की टीआरपी भी कम हो गई है।

जल्द ही हो सकती है इस शो में दयाबेन की वापसी

जब से इस शो को दिशा वकानी ने छोड़ा है, उसके बाद से करोड़ों फैंस के दिल टूट गए हैं। वह अपने चहेते कलाकार की वापसी फिर से इस शो में चाहते हैं। जिसके चलते उनके सभी दर्शकों और चाहने वालों के द्वारा उनकी वापसी का इंतजार किया जा रहा है। लेकिन खबर के मुताबिक दिशा वकानी (दयाबेन) इस शो में फिर से एंट्री कर सकती हैं। क्योंकि इस शो के मेकर्स द्वारा एक बार फिर से दिशा से कांटेक्ट किया गया है। लेकिन अभी वह वापसी के लिए तैयार नजर नहीं आ रही हैं। खबरों के अनुसार अक्टूबर के आखिरी या नवंबर की शुरुआत तक दयाबेन इस शो में अपनी वापसी कर सकती हैं। दिशा के चाहने वाले लंबे समय से उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि इस शो में जान डालने का काम तो दिशा वकानी (दयाबेन) का ही है।

2015 में ही बोल चुकी है इस शो से अलविदा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का रोल अदा करने वाली दिशा वकानी ने साल 2015 में ही अपनी शादी के चलते इस शो को छोड़ दिया था। कुछ दिनों के ब्रेक के बाद दया ने फिर से इस शो में अपनी वापसी की, लेकिन उसके बाद प्रेगनेंसी के चलते उन्हें ब्रेक लेना पड़ा। जिसके बाद दोबारा फिर वह वापस शो में नहीं आ सकी। लेकिन इसके बाद जब उन्होंने इस शो में वापसी का मन बनाया, तो कोरोनावायरस आ गया। जिसके चलते वह फिर से इस शो में अपनी वापसी नहीं कर सकी। खबरों के मुताबिक दयाबेन की इस सीरियल में जल्द ही एक बार फिर से वापसी होगी।

Read Also:-दुबई स्टेडियम में Urvashi Rautela ने ब्लू ड्रेस में ढाया कहर, मैच छोड़ एक्ट्रेस को देखने लगे सब