बंटी और बबली 2, जयेश भाई जोरदार, सम्राट पृथ्वीराज और समशेरा जैसी फिल्मों के एक के बाद एक फ्लॉप साबित होने के बाद अब निर्माता यश राज फिल्म्स द्वारा शाहरुख खान और Deepika Padukone जैसे सितारे फिल्म ‘Pathan’ को काफी हॉट और बेहतरीन बनाने के प्रयास में लगे हैं। जी हां जैसे-जैसे साल 2023 का समय निकट आ रहा है, वैसे वैसे दीपिका पादुकोण की अगली फिल्म की चर्चाएं काफी तेजी के साथ बढ़ती जा रही हैं। फिल्म पठान के प्रोड्यूसर द्वारा दीपिका की बिकनी वाली तस्वीर पोस्ट की जा रही है, जो धीरे-धीरे सुर्खियां बटोरने में कामयाब हो रही है।
अपनी मनमोहक अंदाज से लोगों का ध्यान किया आकर्षित
फिल्म पठान का पहला गाना बेशरम रंग 12 अगस्त को रिलीज होने वाला है जिसको लेकर माहौल काफी गर्म नजर आ रहा है और निर्माता भी उसे देखने के बाद खुश हैं। इस फिल्म के हीरो शाहरुख खान द्वारा 2 दिनों में दीपिका की दो फोटो पोस्ट की जा चुकी है। जिनमें यह अभिनेत्री सुनहरी और पीली बिकनी में नजर आ रही है। दीपिका की वायरल यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर लाइक और कमेंट बटोरते नजर आ रही है। आज शाहरुख खान ने दीपिका की एक नई तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, कि ‘मिरर मिरर ऑन द वॉल… सी इज द मोस्ट ग्लैमरस ऑफ द मॉल’ दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म में लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब हो रही है।
किसकी कितनी है फीस
पठान के प्रमोशन के चलते अब यह सामने आ रहा है कि इस फिल्म मैं अपना किरदार निभाने वाले एक्ट्रेस की आखिर कितनी फीस है। खबरों के मुताबिक दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्री बताई जाती है जिसके चलते प्रत्येक फिल्म के लिए उनकी फीस 15 से 30 करोड़ के बीच में होती है। और खबरों की माने तो दीपिका ने इस फिल्म में फीमेल लीड रोल निभाने के लिए प्रोड्यूसरों से 15 करोड़ रुपए की फीस ली है। शाहरुख खान की भी आखिरी फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। तब से 4 साल बाद अब शाहरुख खान की बड़े पर्दे पर वापसी हो रही है। साल 2023 में यह फिल्म 23 जनवरी को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज हो रही है।
100 करोड़ प्लस प्रॉफिट
शाहरुख खान की फीस भी पठान फिल्म मैं सामने आई है और खबरों के अनुसार इस फिल्म में मुख्य विलेन का किरदार निभा रहे जॉन इब्राहिम द्वारा कितनी फीस ली गई है। खबरों के मुताबिक पठान में काम करने के लिए शाहरुख खान ने 100 करोड रुपए लिए है इसके साथ साथ शाहरुख इस फिल्म में प्रोड्यूसर होने वाले मुनाफे का भी एक हिस्सा लेंगे वहीं दूसरी तरफ अपने करियर के कमजोर दौर में चल रहे जॉन इब्राहिम इस फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपए की फीस लेंगे।
साल 2019 से दर्शकों को बाटला हाउस के बाद से जॉन की कोई भी फिल्म अपनी तरफ आकर्षित नहीं कर पाई है। वही पागलपंती मुंबई सागर सत्यमेव जयते टू अटैक एक विलन रिटर्न्स जैसी फिल्मों के लिए इस अभिनेता को तीखी आलोचना का शिकार होना पड़ा है।
सलमान की क्या रही फीस
इस फिल्म में कर्मियों का रोल निभा रहे सलमान खान की फीस तो सबसे अधिक चौंकाने वाली रही।
फिल्म के कर्मियों में सलमान खान शाहरुख खान को दुश्मनों से बचाने का प्रयास करते नजर आएंगे खबरों के मुताबिक जब पठान में कर्मियों का रोल निभाने के लिए निर्माताओं द्वारा सलमान से बातचीत की गई तो सलमान तुरंत तैयार हो गए मगर इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि इस काम के लिए वह कोई भी फीस नहीं लेंगे। सलमान खान ने मुंबई स्थित यशराज स्टूडियो में भी शूटिंग की है।
Read Also:-Arjun Kapoor के साथ बेडरूम सीक्रेट्स शेयर कर, Malaika Arora हुई शर्म से लाल
Leave a comment