Raju Srivastava: राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को शहर के एक होटल के जिम में दिल का दौरा पड़ने के बाद 10 अगस्त को नई दिल्ली के एम्स में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 58 वर्षीय स्टैंड-अप कॉमेडियन (Raju Srivastava) को बुधवार सुबह करीब 10:45 बजे एम्स की इमरजेंसी में लाया गया और उनकी एंजियोप्लास्टी हुई। फिलहाल वह इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। कॉमेडियन का इलाज एम्स में कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ नीतीश नाइक कर रहे हैं। प्रशंसक और शुभचिंतक उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं और उनके स्वास्थ्य में सुधार की उम्मीद कर रहे हैं, हाल ही में राजू की तबियत से जुड़ी एक खबर हम आपको सुनाने जा रहे हैं.

राजू श्रीवास्तव के निजी सचिव ने जानकारी दी है कि, “ कॉमेडियन को आज होश आया है और एम्स दिल्ली में डॉक्टरों द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है. उनके स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार हो रहा है” बता दें कि सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद 10 अगस्त को उन्हें यहां भर्ती कराया गया था.

कुछ समय पहले राजू श्रीवास्तव के पीआरओ अजीत सक्सेना (Ajeet Saxena) ने जानकारी साझा करते हुए बताया था कि अब राजू की सेहत में पहले से काफी सुधार है. हालांकि, वो आईसीयू (ICU) वार्ड में वेंटिलेटर सपोर्ट पर ही हैं. पीआरओ का कहना
है कि ‘राजू भाई वेंटिलेटर पर हैं और ऐसे में इनफेक्शन का ख़तरा बहुत ज़्यादा बना रहता है. कई ख़ास लोग आ जाते हैं जो कि बाहर से आते हैं और उन्हें मिलने से रोकने में कुछ दिक्कतें होती हैं. इन्फेक्शन के डर की वजह से ही डॉक्टरों ने मिलने जुलने पर मनाही की है.’