इस साल Bigg Boss के चल रहे 16वें सीजन के होस्ट सलमान खान हैं। शो के नए सीजन के दौरान इस बार बिग बॉस के तेवर में कुछ बदलाव नजर आ रहा है। सभी कंटेस्टेंट्स की हर एक छोटी से छोटी हरकत पर बिग बॉस की पहले दिन से ही कड़ी नजर है। जिसके चलते इस सीजन के दौरान बिग बॉस काफी कठोर नजर आ रहे हैं। इस बार किसी भी कंटेस्टेंट की छोटी से छोटी गलती को भी वह माफ नहीं कर सकेंगे।
Bigg Boss 16 Promo: बिग बॉस के 16वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। और बाकी सीजनों से इस बार के सीजन के दौरान काफी कुछ अलग और अनोखा होने वाला है। पहली बार इस सीजन के दौरान बिग बॉस के इतिहास में ऐसी कुछ चीजें नजर आएंगी, जिसके बारे में पहले कभी किसी के द्वारा सोचा भी नहीं गया होगा।
बिग बॉस के नजर आए बदले तेवर
इस शो के नए सीजन के दौरान इस बार बिग बॉस के व्यवहार में काफी परिवर्तन नजर आ रहा है। सभी कंटेस्टेंट्स की हरकतों पर बिग बॉस की पहले दिन से ही कड़ी नजर है। इस सीजन के दौरान अपने कंटेस्टेंट्स को लेकर बिग बॉस काफी कठोर नजर आ रहे हैं। वह अपने कंटेस्टेंट्स की छोटी से छोटी गलती को भी इस बार इग्नोर नहीं करेंगे, इसका अंदाजा शो के प्रोमो को देखकर ही लगाया जा सकता है।
प्रोमो के वीडियो में देखा जा सकता है की सीजन की पहली नॉमिनेशन प्रक्रिया बिग बॉस के घर पर होती है। लेकिन टीना दत्ता, सौंदर्या शर्मा और मान्या सिंह द्वारा घरवालों को नॉमिनेट करने के बाद सॉरी बोल दिया जाता है। बिग बॉस को इन तीनों कंटेस्टेंट्स का नॉमिनेशन की प्रक्रिया में सॉरी बोलना बिल्कुल भी रास नहीं आया। ऐसी स्थिति में बिना देरी करें कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस द्वारा रियलिटी चेक दे दिया गया।
गुस्से में आकर बिग बॉस ने कहा कि कुछ महान लोग इस घर में मौजूद हैं, जिनको मैंने सॉरी बोलते हुए सुना है। इन तीनों को मात्र सॉरी बोलने पर ही बिग बॉस द्वारा सजा सुना दी गई, और कहा की मेरे अगले आदेश तक घर का सारा काम इन्हीं तीनों को करना होगा।
कैप्टंसी को लेकर दिया शॉक
शो के पहले एपिसोड के दौरान कैप्टंसी को लेकर भी बिग बॉस ने घरवालों से कहा, कि इस बार घर के कैप्टन पर 24 घंटे वह खुद नजर रखेंगे ,और अगर किसी भी समय बिग बॉस को ऐसा महसूस हुआ कि कैप्टन के द्वारा कर्तव्यों को सही से नहीं निभाया जा रहा है, तो उसी के दौरान घर में एक बेल बजेगी और कैप्टंसी पद से उस कैप्टन को उसी समय हटा दिया जाएगा। यह सुनने के बाद सभी घरवालों के होश उड़ गए। लेकिन बिग बॉस का खेल तो अभी तुरंत शुरू ही हुआ है, अब देखते जाइए कि आखिर आगे आगे क्या होने वाला है।
अब यह बात तो पूरी तरह से साफ हो गई है, कि इस बार कंटेस्टेंट्स के लिए बिग बॉस का खेल कोई आसान काम नहीं है। शो के हर सीजन के दौरान कंटेस्टेंट्स नियमों को तोड़ते हुए नजर आते थे। हमेशा अपनी मनमानी चलाते थे। लेकिन इस बार किसी भी घर वाले की मनमानी नहीं चल सकेगी। इस बार सिर्फ एक ही अदालत होगी, और वह होगी बिग बॉस की अदालत। आरोप भी उन्हीं के द्वारा लगाए जाएंगे और सजा भी वही सुनाएंगे। देखते जाइए कि आगे आगे इस शो में और क्या नजर आता है।