बॉलीवुड डायरेक्टर Karan Johar को भला कौन नहीं जानता होगा। वह किसी परिचय के मोहताज नहीं है। सिर्फ 26 वर्ष की उम्र में ही करण जौहर द्वारा ऑल टाइम कल्ट ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ को डायरेक्ट किया गया था। बॉलीवुड में करण जौहर स्टार किड्स के गॉडफादर माने जाते हैं। ना जाने आलिया भट्ट और वरुण धवन जैसे कितने स्टार्स मौजूद है, जिन्हें करण जौहर द्वारा अपनी फिल्मों के चलते इंडस्ट्री में लांच किया गया है। वही अब उनकी बायोपिक को लेकर उनसे सवाल किए जा रहे हैं। आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं, कि आखिर करण पर्दे पर अपने किरदार को बेहतर तरीके से निभाने के लिए किसे सही मानते हैं।
करण जौहर पर बनेगी बायोपिक
अभी करण जौहर पर बायोपिक बनेगी अथवा नहीं, इस बारे में कुछ भी सही ढंग से नहीं कहा जा सकता। लेकिन अगर कभी किसी समय करण की कहानी को पर्दे पर दर्शाया गया, तो रणवीर सिंह उनके इस किरदार के लिए बेस्ट एक्टर साबित होंगे। यह हमारा नहीं बल्कि करण जौहर का कहना है। रोपोसो लाइव शो के दौरान लाइवस्ट्रीमर धीरज जुनेजा द्वारा करण से बायोपिक पर कुछ प्रश्न किए गए हैं।
उन्होंने करण से पूछा कि आखिर उनकी बायोपिक के लिए कौन सा एक्टर बेहतर साबित हो सकता है। इसका जवाब देते हुए करण ने कहा कि, जहां तक मैं समझता हूं कि इस किरदार के लिए रणवीर सिंह (क्योंकि वह अक्सर रंग बदलता रहता है) जिसके चलते पर्दे पर मेरे रोल को रणवीर ही अच्छे से निभाने की कोशिश कर सकते हैं।
करण जौहर की बहुत ही खास इच्छा है, कि स्क्रीन पर उनके बचपन की कहानी को दिखाया जाए। क्योंकि बचपन की कई खूबसूरत यादें उनके पास बाकी हैं। करण का कहना है कि उनके माता-पिता के द्वारा भी उन्हें कई अच्छी शिक्षाएं दी गई। दूसरों की तुलना में वह बहुत ही अलग थे। इसके चलते इसकी कीमत भी उनको चुकानी पड़ी। करण जौहर के लिए उनका वह समय बहुत ही चुनौतीपूर्ण रहा है। इसके साथ-साथ वह कहते हैं, कि अब जब कभी वह पीछे पलट कर देखते भी हैं ,तो वह अपने आप को बहुत अधिक बेहतर समझते हैं।
कम उम्र में शुरू की करियर की शुरुआत
मशहूर डायरेक्टर करण जौहर ने अपने करियर की शुरुआत 19 वर्ष की उम्र में ही की थी। बहुत ही कम उम्र में करण जौहर ने बॉलीवुड को ‘कुछ कुछ होता है’ ‘कभी खुशी कभी गम’ ‘कभी अलविदा ना कहना’ और ‘माय नेम इज खान’ जैसी बेहतरीन फिल्में दी थी।करण जौहर ने अपना करियर तो बनाया ही, इसके साथ-साथ उन्होंने और कई लोगों को काम देकर अपने अंदर के हुनर को दिखाने का मौका दिया है।
वही करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट उनके साथ लीड रोल में नजर आ रही है। करण जौहर के ऊपर बायोपिक बनने को लेकर आपकी इस विषय में क्या राय है।
Read Also:-IND vs BAN : ODI Series से मोहम्मद शमी हुए बाहर, हुई इस खिलाड़ी की एंट्री