Big Boss:- शिव द्वारा किए गए पर्सनल कमेंट्स से इमोशनल हुए MC Stan रैपर बोले, 'एटीट्यूड को रखो कंट्रोल में'

टेलीविजन के सबसे बड़े रियलिटी शो Bigg Boss के 16वे सीजन की सरगर्मियां बढ़ने लगी है। जी हां अगर बात टेलीविजन के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस की हो रही हो, तो बिग बॉस के घर में बिना झगड़े के कुछ भी पॉसिबल नहीं हो सकता। जी हां बिग बॉस के चौथे एपिसोड के दौरान MC Stan और शिव ठाकरे के बीच जमकर बवाल नजर आया। उनके बीच बढ़ता बवाल सुबह से लेकर शाम तक चलता ही रहा, कई घरवालों द्वारा समझाने की लाख कोशिशें भी की गई, लेकिन हालात बद से बदतर होते चले गए। बिग बॉस के घर में एक टास्क का आयोजन किया गया, जिसमें Stan के जूतों को लेकर कमेंट किया गया। और यह बात इतनी अधिक बढ़ गई कि नौबत झगड़े तक आ गई। साजिद खान के द्वारा बीच -बचाव भी किया गया।

बिग बॉस के टास्क से लेकर झगड़े तक पहुंची बात

बिग बॉस के घर में MC Stan और अब्दू के बीच एक कंपटीशन का आयोजन किया गया, जिसमें घरवालों के साथ एक रील बनानी थी। इसी टास्क के चलते एमसी स्टैन के साथ शालीन भनोट द्वारा रील बनाई गई। जिसमें स्टैन के जूतों का जिसमें 80 हजार लिखे हुए थे, शालीन द्वारा जिक्र किया गया। शालीन और एमसी इस बात को लेकर अपनी रील तो बना चुके, लेकिन यह बात बहुत अधिक बढ़ गई। टास्क कंप्लीट हो जाने के बाद अर्चना द्वारा गौतम के सामने एमसी के जूतों का मजाक बनाया गया। जब यह बात एमसी के कानों तक पहुंची तो इसी बात को लेकर साजिद स्टैन, शिव और अब्दू के बीच बहस शुरू हो गई।

सभी को समझाने के नजरिए से साजिद ने कहा की कृपया बहस मत करिए। अक्सर ऐसा होता रहता है, कि जब कोई इंसान गरीबी से अचानक उठकर बहुत अधिक पैसा कमाता है, तो उसके बारे में लोगों के द्वारा ऐसी बातें की जाती रहती हैं। लेकिन साजिद के इस तौर को देखते हुए स्टैंड और अधिक भड़क उठे, और उन्होंने कहा कि नहीं मैं बिल्कुल भी ऐसा नहीं हूं, और ना ही मैंने कभी अपने दोस्तों के ऊपर अपने पैसों को लेकर अपना कोई रौब झाड़ा है। इस बार तो मस्ती के मूड में चल रहे शिव ने भी एमसी पर पर्सनल कमेंट कर दिया, और यह बात स्टैन को कांटे की तरह चुभ गई। लेकिन शिव को अपनी गलती का एहसास हो गया और उन्होंने तुरंत स्टैंड से सॉरी बोला। लेकिन तब तक बात बहुत आगे निकल चुकी थी। स्टैन पूरी तरह से कंट्रोल खो बैठे थे। स्टैन ने शिव को उनके एटीट्यूड के लिए काफी काफी कुछ भला बुरा कहा।

इमोशनल हुए स्टैन

अचानक से स्टैन इन बातों को सुनने के बाद इमोशनल हो उठे। उन्होंने कहा कि हमारे पास जो कुछ भी है वह सब कुछ मेरा खुद का कमाया हुआ है। मेरे पास पैसे की भी कोई कमी नहीं है, लेकिन फिर भी मैं किसी को शो ऑफ नहीं करता हूं। उनकी इन बातों को सुनने के बाद शिव को भी बहुत तेज गुस्सा आ गया। और अचानक ही शिव ने स्टैन को उनके पैसे और रुतबे को लेकर काफी कुछ भला बुरा कह डाला। जिससे घर में कहीं अधिक झगड़े की नौबत आ गई। झगड़े में शिव की बातों को सुनकर स्टैन इमोशनल हो उठे। और शिव से बोले कि मुझे पैसे की अकड़ मत दिखाना, अभी पिछले साल ही मैंने गाड़ी खरीदी है। इतना कहने के बाद स्टैंड रुआसे हो गए। इसके साथ साथ सारे घर वाले भी स्टैन के साथ ही नजर आए। शिव को उनके टोन और एटीट्यूड पर कंट्रोल रखने की सलाह दी गई। बाद में स्टैन को लेकर साजिद सिगरेट ब्रेक पर गए और उन्हें ठंडे दिमाग से समझाया। कि एक न एक दिन समय सबको जवाब देगा तुम सिर्फ बस अपने खेल पर ध्यान रखो।

साजिद की बातों को सुनने के बाद स्टैन का दिमाग ठंडा हो गया, और उनकी शिव के साथ सलाह हो गई। इस दौरान शिव अपना एटीट्यूड खत्म कर स्टैन को गले लगा बैठे और बात वहीं खत्म कर दी।

लेकिन इस बारे में आपकी क्या राय है। यह बिग बॉस का घर है, जहां कोई भी बात एक बार में खत्म नहीं हो सकती। आप क्या सोचते हैं इस बारे में कि क्या झगड़ा अभी दोबारा बढ़ेगा या नहीं। क्या सच में दोनों अच्छे दोस्त बन गए हैं अब यह बात तो आपको आने वाले दिनों के दौरान ही पता चल पाएगी।

Read Also:-Surya Kumar yadav: विराट कोहली की गलती सूर्यकुमार यादव के लिए पड़ी भारी, नहीं बन पाएंगे टी20 में नंबर वन