अब तक इस घर में कई जोड़ियां बनीं और टूट गईं। कई बार इन जोड़ियों ने घर के अंदर ऐसी हरकतें भी कीं जो बाहर चर्चा का विषय बनी रहीं। बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में लव अफेयर न हो ये तो हो ही नहीं सकता। अब जब बिग बॉस (Bigg Boss) सीजन 13 शुरू होने वाला है तो आइए नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ जोड़ियों पर जो पर्दे पर रोमांस करते नजर आए।
पायल रोहतगी और राहुल महाजन

बिग बॉस (Bigg Boss) सीजन 2 में पायल रोहतगी और राहुल महाजन का अफेयर सबकी जुबान पर था। इनकी केमेस्ट्री सारी हदें पार कर गई थीं। पायल और राहुल शो में काफी करीब नजर आते थे। पायल ने तो ऑन एयर राहुल को किस भी किया था।
प्रवेश राणा और क्लॉडिया

इन दोनों का दोस्ताना भी बिग बॉस 3 में खासा हाईलाइट रहा। पूरे बिग बॉस के दौरान प्रवेश क्लॉडिया को हिंदी सिखाते नजर आए। यही नहीं वो क्लॉडिया के लिए हिंदी गाने गाते थे और उनके नजदीक रहते थे। शो से बाहर निकलने के बाद दोनों ने अपनी राहें जुदा कर लीं।
वीना मलिक और अश्मित पटेल

बिग बॉस सीजन 4 के कंटेस्टेंट वीना मलिक और अश्मित पटेल की सिजलिंग हॉट केमेस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आई थी। इन दोनों का लव अफेयर काफी परवान चढ़ा था।
सारा खान और अली मर्चेंट

बिग बॉस के 4 सीजन में सारा खान और अली मर्चेंट की नजदीकियां इतनी बढ़ गई थीं कि दोनों ने इस शो में ही शादी कर ली। सारा खान और अली मर्चेंट अब साथ-साथ नहीं हैं।
गौहर खान और कुशाल टंडन

बिग बॉस 7 के दौरान गौहर खान और कुशाल टंडन के बीच भी लव केमेस्ट्री देखने को मिली। ये दोनों लव बर्ड अक्सर रात में गाना गाते, गेम्स खेलते और एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आते थे।
गौतम गुलाटी और डिआंड्रा

बिग बॉस सीजन 8 में गौतम गुलाटी और डिआंड्रा ने अफेयर की खबरों को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी। शो में दोनों किस भी करते नजर आए थे। ‘ डिआंड्रा के शो के बाहर होने के बाद ऐसी भी अफवाह थी कि प्रेग्नेंट होने के चलते वो बाहर हुई हैं हालांकि डिआंड्रा ने इन खबरों को खारिज किया था।
पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा
बिग बॉस 11 के कंटेस्टेट रहे पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा के बीच प्यार पनपा। ऐसी खबरें हैं कि शो से निकलने के बाद दोनों लिव इन में रह रहे हैं। कुछ समय पहले दोनों एक म्यूजिक वीडियो में भी साथ नजर आ चुके हैं।