‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) में देवोलीना भट्टाचार्य और सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि शो में इन दिनों सिद्धार्थ और देवो के बीच कुछ ऐसी बातचीत दिखाई गई है जिससे ना केवल दर्शकों को बल्कि घरवालों को भी ऐसा लगने लगा है। हाल ही में ‘बिग बॉस’ का एक नया प्रोमो वीडियो आया है जिसमें इस बात सबूत सामने आ गया है।
इसे भी पढ़ें : Bigg Boss: सेलेब्स कैमरों के बीच घर में रोमांस कर चुके हैं,एक की तो उड़ी थी गर्भवती होने की अफवाह!
वीडियो में दिखाया गया है कि सिद्धार्थ शुक्ला और देवोलीना एक दूसरे को घूरते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद दोनों बेहद करीब आ जाते हैं। वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला के हाथ में टास्क के दौरान पेंट लग गया था। वीडियो में देवोलीना सिद्धार्थ से कह रही हैं ‘आपके हाथ में पेंट लगा हुआ है’, इस पर सिद्धार्थ कहते हैं ‘तुम मेरे रंग में रंग गई हो ना, फिर हाथ धुलवा दो मेरा।’
इसके बाद सिद्धार्थ का हाथ धुलवाने के लिए देवोलीना किचन में जाती हैं। तभी सभी घरवाले कहते हैं कि दोनों के बीच लव स्टोरी शुरू हो गई है। सिद्धार्थ घरवालों से कहते हैं कि ‘जब देवो घर से बाहर गई थीं तब उन्हें उनकी कमी का अहसास हुआ।’ जवाब में देवोलीना कहती हैं कि ‘तुम्हारे लिए ही तो अंदर आई हूं, बिग बॉस के पैर तक पकड़ लिया था। मैंने कहा था कि मैं सिद्धार्थ को अकेला छोड़कर आई हूं। मेरी आंखों में प्यार दिखाई देता है।’

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 13: अबु मलिक बोले- ‘सब कुछ स्क्रिप्टेड है’ अबु मलिक ने किया बड़ा खुलासा
आपको बता दें, इस बार घर से बाहर जाने के लिए 11 सदस्य नॉमिनेटड हैं। इन सदस्यों में दो सदस्यों को ‘बिग बॉस’ ने खुद दो हफ्तों के लिए नॉमिनेट किया था। इन सदस्यों के नाम सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज कौर गिल हैं। इन दोनों के अलावा घर से बाहर जाने के लिए जिन सदस्यों को नॉमिनेट किया गया है वो हैं- आसिम रियाज, खेसारी लाल यादव, हिमांशी खुराना, पारस छाबड़ा, आरती सिंह, देवोलीना भट्टाचार्य, अरहान खान, विशाल आदित्य सिंह और माहिरा शर्मा। ‘