इस हफ्ते ‘Bigg Boss 13’ अबु मलिक घर से बाहर हो गए हैं। घर से बाहर जाते ही अबु मलिक ने एक-एक कंटेस्टेंट की पोल खोली। अबु ने बताया कि घर में सबसे ज्यादा नकली कौन है? साथ ही बताया कि टॉप पांच में जाने के काबिल कौन है?
अबु ने कहा- ‘सिद्धार्थ लोगों के बारे में थोड़ा सा जानते थे। वह हमेशा कहते थे कि रश्मि के आंसू नकली हैं। बाद में मैंने पारस के मुंह से सुना कि जहां भी जाओ थोड़ा सा रो दे। तो अबु मलिक तो पहले ही पिघल जाएगा। सिद्धार्थ हमेशा कहता था कि तुम ये मत कहो कि मुझे एविक्ट कर दो।

अबु से पूछा गया कि सलमान पर सिद्धार्थ डे के प्रति पक्षपात करने का आरोप लग रहा है। इस पर आप क्या कहना चाहते हैं? अबु ने कहा- ‘यह तो पता नहीं। सिद्घार्थ डे हमेशा कुछ ना कुछ कहता रहता था। फिर चाहे वह न्यूज में आने के लिए करता था या फिर किसी और वजह से। अब हम लोग बात कर रहे हैं इसका मतलब कुछ तो था ना।’
इसे भी पढ़ें : मुसीबत मे ‘Bigg Boss 13’, बीजेपी नेता ने की शो को बैन करने की मांग- जानें मामला
घर में सबसे ज्यादा प्लानिंग कौन कर रहा है? इस सवाल पर अबु मलिक ने कहा- ‘सबसे ज्यादा प्लानिंग रश्मि देसाई, देवोलीना , माहिरा और शेफाली बग्गा कर रही हैं। टॉप पांच कंटेस्टेंट्स पर अबु ने कहा- तीन लड़कों का जाना तो तय है जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम और पारस हैं। लड़कियों में शहनाज, रश्मि और शेफाली हो सकती हैं।’

अबु से पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि बिग बॉस (Bigg Boss 13) को पता है कि बाहर किसको कितना दिखाना है और फिर संचालक बनाकर टास्क में खड़ा कर देते हैं। अबु ने कहा- ‘टास्क को लेकर जितनी भी चीजें होती हैं वो सब क्रिएटिव टीम देखती है। किसको क्या देना है और क्या टास्क नहीं देना है यह उनकी स्क्रिप्टिंग पर आधारित होता है।’
इसे भी पढ़ें : Bigg Boss: सेलेब्स कैमरों के बीच घर में रोमांस कर चुके हैं,एक की तो उड़ी थी गर्भवती होने की अफवाह!
सिद्धार्थ के रश्मि के टच करने पर बोले ‘वह ऐसा इंसान नहीं है। सिद्धार्थ में इतना है कि वह झगड़ा करते हुए करीब आ जाते है। मुझे नहीं लगता उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया होगा, अगर हाथ लगा भी है तो।’ शहनाज के सवाल पर अबु ने कहा- ‘वो बन कर बात करती हैं। जितना भोली बन रही हैं वो सब बकवास है। उसे मजा आ रहा है, लोगों को और सलमान को भी।’