अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म “Bhediya” धूम मचाने के लिए तैयार है। अमर कौशिक द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दोनों ही कलाकार एक अलग तरह के जॉनर में नजर आने वाले हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर और टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है जिसमें दोनों ही कलाकारों के लुक को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया है। फिल्म मेकर्स द्वारा इस फिल्म का एक गाना “ठुमकेश्वरी” भी रिलीज कर दिया गया है जिसमें वरुण धवन और कृति सेनन ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि ठुमकेश्वरी गाने को गाने वाले गायक सचिन- जिगर, रश्मीत कौर और एश किंग है। दिग्गज गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा इस गाने के बोल लिखे गए हैं और सचिन-जिगर ने इस गाने में म्यूजिक दिया है।
श्रद्धा कपूर भी दिखाएंगी अपना जलवा
इस गाने में फिल्म मेकर द्वारा दर्शकों के लिए एक सरप्राइज़ रखा गया है। सरप्राइज़ के रूप में दर्शकों को इस गाने के अंत में कृति सेनन और वरुण धवन के साथ श्रद्धा कपूर की झलक भी देखने को मिलेगी। श्रद्धा कपूर इस गाने में वरुण धवन के साथ लटके-झटके लगाती हुई नजर आने वाली हैं।
ट्रेलर ने लूटे दर्शकों के दिल
फिल्म मेकर्स द्वारा भेड़िया का ट्रेलर 19 अक्टूबर को रिलीज कर दिया गया था जिसे फैंस द्वारा काफी सराहा गया है। आदिमानव की कहानी पर आधारित इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि वरुण धवन आधी रात को जंगल में भाग रहे हैं और उसी समय उन्हें एक भेड़िया काट लेता है जिसके बाद वह अजीब हरकतें करने लगते हैं। इस फिल्म में वरुण धवन दिन में इंसान तो रात में भेड़िया के भेष में जंगल में कांड करते हुए नजर आने वाले हैं और उन्हें बचाने के लिए यहीं पर एंट्री होती है डॉ. अनिका का किरदार निभा रही कृति सेनन की। 25 नवंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म में वरुण धवन का भेड़िया किरदार रोंगटे खड़े करने वाला है पर दूसरी ओर इस फिल्म के कॉमेडी सीन फिल्म को लाइट टच देते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म काफी रोचक होने वाली है।
Read Also:-T20 World Cup : रवि शास्त्री से अपनी तारीफ सुनते ही चहचहा उठे Suryakumar Yadav