Bharti Singh: कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों चारों छाई हुईं हैं, दरअसल इसकी वजह है उनका बेटा, नई नवेली माँ बनी भारती (Bharti Singh)  सिंह अपने बेटे की क्यूट फोटोज और वीडियोस शेयर करती रही है. फैंस भी भारती की पोस्ट पर जमकर लाइक्स और कमैंट्स करते हैं.

कॉमेडियन भारती सिंह अपना यूट्यूब चैनल चलाती है जिसका नाम है लाइफ ऑफ लिंबाचिया भारतीय सिंह को फैंस काफी पसंद करते हैं उनके यूट्यूब पर 1.86 मिलीयन फॉलोअर्स भी है. भारती सिंह सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती रहती हैं इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर एक्टिव कॉमेडियन आए दिन तरह-तरह की तस्वीरें और वीडियो शेयर करके फैंस को अपने अपडेट्स देती रहती है हाल ही में भारती सिंह ने एक वीडियो पोस्ट किया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

भारती सिंह नए जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें वह अपने बेटे गोला की पहली फ्लाइट और वैकेशन पर होने वाले अजीबोगरीब एक्सपीरियंस को शेयर कर रही हैं, जैसे ही वीडियो शुरू होता है भारतीय सिंह बताती है कि उनका बेटा पहली बार फ्लाइट में बैठने जा रहा है और बोला कि यह इंटरनेशनल ट्रिप है सुबह-सुबह फ्लाइट ली जिसके वजह से हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह लेजी नजर आ रहे हैं बता दो भारतीय सिंह अपने पति और बेटे के साथ पहली बार थाईलैंड पहुंची है जहां काफी गर्मी हो रही है वीडियो में भारती ने यह भी बताया है कि यहां सिर्फ 2 दिन की ट्रिप है.

भारतीय सिंह होटल पहुंचकर काफी रिलैक्स करती हैं और फिर शॉपिंग बढ़ जाती हैं असल में उनका मूड शॉपिंग पर पहुंचकर खराब हो जाता है मार्केट में जब भी भारती पहुंचती हैं तो वहां लोगों को भुना हुआ मगरमच्छ खाते हुए देखती हैं वीडियो में भारतीय सिंह या देखकर काफी उदास नजर आती हैं.

वीडियो में कॉमेडियन दिखाती है कि किस तरह लोग भुने हुए मगरमच्छ को खा रहे हैं फेस के अलावा मगरमच्छ की पूरी बॉडी को बार्बी क्यू किया जाता है वह सब देखकर भारती वापस होटल लौट जाती है.

इस वीडियो पर जमकर इंगेजमेंट आ रही है तरह-तरह के कॉमेंट्स फैंस वीडियो पर कर रहे हैं.