Anushka Sharma New Look: बॉलीवुड में धमाकेदार फिल्मों से अपनी जगह बनाने वाली मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आए दिन सुर्खियों पर छाई रहती है. वैसे तो अनुष्का अब मां बन चुकी है, लेकिन उनके लुक को देखकर कोई यह नहीं कह सकता कि आखिर अनुष्का इतनी यंग मॉम कैसे हैं, अनुष्का शर्मा ने मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली से शादी रचाई. शादी के लंबे समय के बाद अनुष्का बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही है बीते लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूरी रखने वाली अनुष्का शर्मा ने हाल ही में नया हेयरकट लिया है जिसकी तस्वीर उन्होंने शेयर की. जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुकी है.
अनुष्का ने जो हेयर कट किया है वह ग्रेमी नॉमिनेटेड सिंगर जूलिया मिशेल Julia Michaels के हेयर कट से मिलता जुलता है. इसलिए अनुष्का के पोस्ट में जूलिया ने अपना कमेंट भी दिया है. जूलिया ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है- हेयर ट्वींस. यानी जुड़वा बाल. कुछ समय पहले तक जूलिया का बाल भूरा था.
जूलिया अमेरिकन सिंगर और सोंग राइटर हैं. जूलिया तीन बार ग्रेमी अवार्ड के लिए नॉमिनेटेड हुई हैं. कुछ साल पहले जूलिया सोशल मीडिया पर भारत में वायरल हो गई थी. सोशल मीडिया पर जूलिया को अनुष्का की तरह बताया गया. दोनों की शक्ल मिलती है और अनुष्का ने बाल भी उनकी तरह करवा लिए हैं.
View this post on Instagram
अनुष्का नई लुक वाले फोटो को शेयर करते हुए लिखा है कि नई मदर के लिए कॉमन प्रॉब्लम है हेयर फॉल. हेयर फॉल के कारण नए हेयर कट के लिए प्रेरित किया गया है और कुछ ज्यादा ही प्रेरित किया गया है. अनुष्का ने वाइट टीशर्ट और मुस्टर्ड येलो जैकेट में या तस्वीर पोस्ट की है उन्होंने यहां फोटो अपनी कार में खींची है.
इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा रहा है और उनकी तस्वीरों पर ढेरों लाइक और कॉमेंट्स आ रहे हैं.