आखिरकार Allu Arjun द्वारा अपकमिंग फिल्म पुष्पा टू की शूटिंग शुरू कर दी गई है। लंबे समय से फैंस को इस फिल्म का इंतजार था। और इसी लंबे इंतजार के बीच फिल्म की शूटिंग की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसमें एक्टर के साथ फेमस सिनेमैटोग्राफर मिरोस्लाव कुबा ब्रोजेंक भी नजर आ रहे हैं। फोटो में साफ नजर आ रहा है किस सिनेमैटोग्राफर Allu Arjun को समझाते हुए नजर आ रहे हैं और एक्टर उन्हें ध्यान से सुनते दिखाई दे रहे हैं।
मिरोस्ला कूबा ब्रोजेक द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की गई है, जिसमें उन्हें अल्लू के साथ देखा जा रहा है। इस फोटो में साफ नजर आ रहा है, कि वह अल्लू को कुछ समझाते हुए नजर आ रहे हैं। किन्ही कारणों के चलते लंबे समय से इस फिल्म की शूटिंग नहीं हो पा रही थी। लेकिन अब इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है, और उम्मीद जताई जा रही है, कि अगले साल 2023 में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब रहेगी। इस फिल्म में Allu Arjunके साथ रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल के द्वारा भी अहम भूमिका निभाई जा रही है।
पुष्पा 2 को लेकर एक्साइटिड है अल्लू अर्जुन
अभी कुछ समय पहले ही फिल्म पुष्पा द रूल के बारे में अल्लू अर्जुन द्वारा बात की गई थी। उनके द्वारा पिंकविला को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान कहा गया, कि इस फिल्म को लेकर मैं बहुत अधिक एक्साइटेड हूं। और मैं यह समझता हूं कि पार्ट 2 को और भी अधिक बेहतर और खास बनाया जा सकता है। हमारे सामने यह एक बहुत ही खास मौका है, कि फिल्म के पार्ट टू को हम पिछले पार्ट से अधिक बेस्ट तरीके से कैसे पेश कर सकें।
दूसरे पार्ट को 400 करोड़ के बजट में बनाना चाहते हैं मेकर्स
सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म के दूसरे पार्ट की शूटिंग मेकर्स अगले साल जनवरी तक पूरी करने के बारे में सोच रहे हैं शूटिंग के बाद फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन में 4 महीने दिए जाएंगे रिलीज की समय सीमा के चलते जल्दबाजी में पहले पाठ का पोस्ट प्रोडक्शन का काम किया गया था लेकिन अब मेकर अपनी इस गलती को दोबारा नहीं दोहराना चाहते हैं।
जहां पहला पार्ट 194 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया था वही प्रोड्यूसर्स द्वारा दूसरे पार्टी के लिए 400 करोड़ से अधिक का इन्वेस्टमेंट करने पर विचार किया जा रहा है। इसके साथ ही मैथिरी मूवी मेकर्स में इस बार हिंदी डबिंग राइट्स अपने पास सुरक्षित रखने के लिए भी उत्सुकता नजर आ रही है।
‘पुष्पा: द राइज’ के हिंदी वर्जन ने कमाए 110 करोड़ रुपए
पिछले साल 17 दिसंबर को सुकुमार के डायरेक्शन में बनी पुष्पा: द राइज को रिलीज किया गया था। जिसमें अल्लू- रश्मिका के अतिरिक्त सुनील, सामंथा रुथ प्रभु, फहाद फासिल, प्रकाश राज, अजय घोष समेत कई स्टार्स लीड रोल भी देखे गए थे। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के हिंदी वर्जन द्वारा लगभग 110 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया गया था। अब दूसरे पार्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Read Also:-सामने आया Disney + Hotstar का नया फीचर, बिना पेमेंट के ही देख पाएंगे वर्ल्ड कप