Alia Bhatt: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड शादी पूरी हो चुकी है कुछ समय पहले ही बॉलीवुड के मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट रणबीर कपूर से शादी करके कपूर खानदान की बहू बन चुकी है, शादी के खूब चर्चे हुए. शादी की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हुए, एक फोटो और वीडियोस में आलिया की मेकअप और साड़ी के अलावा फुटवीयर्स भी चर्चा में आ गया है.
दरअसल, आलिया ने अपनी शादी में नए फुटवीयर्स भी नहीं खरीदे थे और ये दुल्हनिया अपनी शादी में अपने सालों पुराने फुटवीयर्स पहने दिखाई दीं. शादी के दिन अपनी पुरानी कोल्हापुरी हील्स को पहना था. ‘वेडिंगस्पाराज़ी’ नाम के एक इंस्टा हैंडल द्वारा साझा किए गए पोस्ट में आलिया भट्ट को उनकी शादी के ठीक बाद अपने घर के बाहर उठाते हुए देख सकते हैं, जिसमें एक्ट्रेस की वेडिंग सैंडल नजर आ रही है.
View this post on Instagram
आलिया की यह चप्पल 3.5 इंच की ये सैंडल ‘स्टॉफस्टाइल’ ब्रांड की है, जिसकी कीमत सिर्फ 3,800 रुपये है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस और भी कई बार इस सैंडल्स को पहने दिखाई दे चुकी हैं.
बता दे, आलिया भट्ट और रणवीर लंबे समय से एक दूसरे को कर रहे थे डेट कर रहे थे, बीपी 14 अप्रैल को दोनों ने शादी कर ली है