Akshay Kumar New Look in OMG 2 : अक्षय कुमार अपनी फिल्म्स और आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर हमेशा ही सुर्ख़ियों में रहते हैं। इसके साथ ही अक्षय सोशल मीडिया खासकर इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म OMG 2 को लेकर अक्की के फैन बेसब्री से मूवी रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं इन दिनों अक्षय कुमार फिल्म OMG 2 की शूटिंग कर रहे हैं. अब इस फिल्म से उनका लुक सामने आ गया है.
फैन पेज ने शेयर किया लुक
अक्षय कुमार के इंस्टाग्राम पर काफी फैन पेज है, जिसपर अक्षय के प्रोजेक्ट्स को लेकर जानकारी मिलती रहती है. हाल ही में अक्षय के फैन पेज ने उनका शिव भगवान के रूप में लुक शेयर किया है. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैन पेज ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अक्षय को लंबे बालों को बांधे हुए ब्लू पायजामा और लंबी टी-शर्ट और गले में रुद्राक्ष की माला डाले देखा जा सकता है.
अक्षय ने ट्विटर पर की वीडियो की तारीफ
Loved this edit by @AKFansGroup as I entered for the shoot of #OMG2. Am so, so deeply humbled. And they’ve chosen the most powerful rendition of the Shiv Tandav Stotram by @Shankar_Live in the background. Amazing energy. Har Har Mahadev 🙏🏻 https://t.co/g8G1gmkins
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 16, 2021
अक्षय ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, ”@AKFansGroup का यह एडिट किया हुआ वीडियो मुझे बहुत पसंद आया. इसमें मैं #OMG2 के शूट के लिए जा रहा हूं. उन्होंने शंकर महादेवन के गाए शिव तांडव स्त्रोतम् को वीडियो के बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए चुना है. बेहतरीन एनर्जी. हर हर महादेव.’
बता दें, साल 2012 में आई OMG: Oh My God! का सीक्वल है OMG2. फिल्म में अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन अमित राय कर रहे हैं. फिल्म में टीवी की प्रसिद्ध रामायण के राम अरुण गोविल भी राम के किरदार में नज़र आने वाले हैं.