"Adipurush" के रावण के बाद अब हनुमान पर भी हुई ट्रोलिंग शुरू

बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर चुकी अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी का निर्देशन कर चुके ओम राऊत के निर्देशन में बन रही “Adipurush” एक बिग बजट फिल्म है। जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें हो रही थी लेकिन जैसे ही ओम राऊत द्वारा इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया, तो इसे देखने के बाद सभी आश्चर्यचकित रह गए और निर्देशक को वाहवाही के बजाय जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। फिल्म का टीजर लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया, नेटिंग्स द्वारा तो इसे कार्टून और सस्ता गेम बताया गया। इसके अतिरिक्त उनकी फिल्म आदि पुरुष में भूमिका निभा रहे किरदारों के स्टाइल को लेकर भी काफी घमासान मची पड़ी है।हिंदू धर्म पर बनी आदि पुरुष के रावण की तुलना मुगल बादशाह खिलजी के साथ की जा रही है। वही हनुमान को भी इस ट्रोलिंग में लपेट लिया गया है फिल्म फिल्म के बायकॉट की मांग की जा रही है।

इस फिल्म में बाहुबली स्टार की भूमिका प्रभास- राघव, वहीं कृति सेनन जानकी और लंकेश का किरदार में‌ सैफ अली खान नजर आ रहे हैं। यह फिल्म पौराणिक कथा रामायण पर आधारित है। वह देवदत्त गजानन नागे द्वारा इस फिल्म में हनुमान का किरदार निभाया जा रहा है। फिल्म के टीजर के दौरान उनके शरीर पर चमड़े की बेल्ट नजर आई जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए हैं। लेकिन अब एक नया बवाल शुरू हो गया है। जो की दाढ़ी और मूछों का है। एक यूजर द्वारा आदि पुरुष के हनुमान की कटु आलोचना की गई, और कहा गया कि आखिर ऐसा कौन सा हिंदू है जो बिना दाढ़ी मूछ के दाढ़ी रखता है। तो फिर आदि पुरुष में हनुमान ऐसे क्यों हैं।
हमारे धर्म का अपमान

एक दूसरे यूज़र ने भी कहा, कि “रामायण हमारा धार्मिक ग्रंथ है, इसमें हमारा इतिहास छुपा हुआ है। और फिल्म आदि पुरुष में भगवान हनुमान को मुगलों की तरह दर्शा कर हमारे धर्म का अपमान किया जा रहा है। इस पर तुरंत बैन किया जाए।”

कुछ ऐसा ही सवाल एक यूजर ने फिल्म के बायकॉट की मांग करते हुए कहा उन्होंने कहा कि “रामायण हमारा प्राचीन ग्रंथ है इसमें हमारा इतिहास छिपा हुआ है, हमारे गौरव भगवान श्री राम, माता सीता और भगवान हनुमान जी का इस फिल्म में इस्लामीकरण किया गया है, जो कि हमारे धर्म का सरासर अपमान है। यहां तक कि इस फिल्म में सैफ अली खान जो कि रावण की भूमिका निभाते नजर आए हैं, वह भी तैमूर और खिलजी की तरह नजर आ रहे हैं। रावण भी इस फिल्म के दौरान अपने सिर पर राज तिलक लगाए आ रहे हैं। आदिपुरुष पर तुरंत बैन लगाया जाए।”

वहीं एक अन्य यूजर रामानंद सागर की रामायण को याद करते हुए कहता है कि, रामानंद सागर की रामायण के बाद रामायण द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम, मेरा दूसरा पसंदीदा रामायण शो है। उनके द्वारा कहा गया कि श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण जी और श्री हनुमान और रावण (तैमूर खिलजी और मुगलों की तरह नहीं) को चाहे कितनी भी खूबसूरती के साथ चित्रित कर लिया जाए, हमारे इस प्रिय रत्न की बराबरी आदि पुरुष कभी भी नहीं कर सकता है।”

रिलीज से पहले ही हो गई फ्लॉप

ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदि पुरुष अब लाल सिंह चड्ढा और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों के बायकॉट के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर है। इस फिल्म को लेकर चल रहे बवाल को देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है, कि यह फिल्म रिलीज होने से पहले ही फ्लॉप हो जाएगी। क्योंकि लगातार इस फिल्म पर बैन की मांग की जा रही है।

Read Also:-Chris Gayle ki Mata Bhakti: माता की भक्ति में डूबे क्रिस गेल ने नवरात्रि गरबा में किया जबरदस्त डांस