एक्ट्रेस Katrina Kaif ने प्रेग्नेंट होने पर जाहिर की अपनी खुशी, बताया "नहीं रख सके पति विक्की कंट्रोल और हो गया यह सब"

बॉलीवुड की सबसे मशहूर जोड़ियों में Katrina Kaif और विक्की कौशल का नाम शामिल है। जब दोनों एक साथ होते हैं, तो वह महफ़िल में आग लगा देते हैं। दोनों की शादी को 1 साल से अधिक समय बीत चुका है। ऐसे में इन दोनों से जुड़ी तमाम अपडेट्स सामने आ रही हैं। खबरों के अनुसार कहा जा रहा है, कि कैटरीना कैफ बहुत जल्द ही मां बनने वाली है।

जल्द ही मां बनने वाली है कैटरीना

अभी पिछले ही दिनों परिवार के साथ कैटरीना कैफ और विकी कौशल ने क्रिसमस सेलिब्रेट किया था। उनके साथ इंडस्ट्री के उनके कुछ खास करीबी दोस्त भी मौजूद थे। कैटरीना कैफ ने इस फंक्शन के दौरान अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह विक्की, उनके माता-पिता शाम कौशल और वीना कौशल, सनी कौशल और उनकी बहन इसाबेल कैफ के साथ नजर आईं।

नही रख सके फैंस नियंत्रण

जैसे ही कैटरीना ने यह तस्वीर शेयर की। फैंस का खुद पर नियंत्रण नहीं रहा, और वह कहने लगे कि कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट है। अपने क्रिसमस ट्री पर सजी इस कपल की तस्वीर भी उन्हें बहुत अधिक प्यारी लग रही थी। कई फैंस ने तो उनकी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहां। “कैट प्रेग्नेंट लग रही हैं” वही दूसरे यूजर ने कहा कि “मुझे लगता है कि वह प्रेग्नेंट है।”

वही उनके एक फैन ने फायर इमोजी के साथ लिखा ‘पूरा परिवार’

उनकी यह अटकलें उस समय और भी अधिक उफान पर चढ़ गई, जब उनके फैंस को इस बात का पता लगा, कि नेहा धूपिया द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों में भी कैटरीना कैफ अपना पेट छुपाते नजर आ रही है।

क्रिसमस की पार्टी पर शेयर की तस्वीर

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के चाहने वाले भी यही अनुमान लगा रहे हैं, कि कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट है। क्रिसमस की पार्टी पर इस कपल के साथ नेहा और अंगद बेदी भी मौजूद थे। उस समय कैटरीना ने अपनी बहन इसाबेल कैफ और निर्देशक करिश्मा कोहली के साथ भी अपनी तस्वीरें शेयर की।

बता दे कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी पिछले 9 दिसंबर को हुई थी, और हाल ही में इस कपल ने अपनी पहली एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी। वही इन दोनों के काम को लेकर बात की जाए, तो एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ‘मेरी क्रिसमस’ और ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगी। वही विकी कौशल जिनकी अभी ‘गोविंदा नाम मेरा’ फिल्म रिलीज हुई है। अब मेघना गुलजार की ‘सैम बहादुर’ की शूटिंग कर रहे हैं, जोकि दिसंबर 2023 में रिलीज होने वाली है।

बॉलीवुड की मशहूर जोड़ियों में शामिल

यह जोड़ी बॉलीवुड की सबसे मशहूर जोड़ियों में से एक मानी जाती है। इनके फैंस की नजरें इन दोनों पर हमेशा ही टिकी रहती है। वास्तव में कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट है, अथवा नहीं यह बात तो वक्त के साथ पता चल ही जाएगी। लेकिन दोनों की लव स्टोरी के बारे में अगर बात की जाए, तो इनके प्यार की शुरुआत करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण से हुई थी। विकी कौशल जब करण जौहर के चैट शो में आए थे, तो करण ने उन्हें कहा कि उनके साथ कैटरीना काम करना चाहती हैं, क्योंकि कैटरीना का कहना है कि यह दोनों ऑनस्क्रीन साथ में बहुत प्यारे लगेंगे। विकी इतना सुनने के बाद अपने आप को कंट्रोल नहीं कर सके और मारे खुशी के उन्होंने बेहोश होने तक का नाटक कर डाला।

Read Also:-अंग्रेजों को हरा 2017 World Cup हार का बदला लेंगी शेफाली वर्मा, World Cup तक पहुंचने में भारत बस एक कदम दूर