उत्तरप्रदेश सरकार ने कहा कि घर मे रहने पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि। सरकार के बड़ा फैसला यदि अन्य प्रदेशों से यात्रा करके आने वाले प्रदेश के नागरिक यदि निर्धारित 14 दिन के Self-Quarantine का पालन करते हैं तो उन्हें प्रोत्साहन के रूप में 1000 की राशि प्रदान की जाएगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ने यह घोषणा लोगों को self-quarantine के प्रति जागरूक करने और covid-19 को फैलने से रोकने के लिए की।
ये भी पढ़ें: Kovid-19 package: एमएसएमई को 3 लाख करोड़ रुपये के जमानत-मुक्त