रिलायंस कंपनी को सितंबर तिमाही में 11262 करोड़ का मुनाफा हुआ है। जियो (JIO) और रिटेल डिवीजन की वजह से यह मुनाफा बढ़ा है। वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 10,104 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी की आय 4.84 फीसदी बढ़कर के 1.64 लाख करोड़ रुपये हो गई, जो कि पिछले साल 1.56 लाख करोड़ रुपये थी।दूसरी तिमाही रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Limited) का जीआरएम (GRM) पिछली तिमाही के 8.10 डॉलर प्रति बैरल से बढ़कर 9.40 डॉलर प्रति बैरल हो गया है।
एबिटडा 21,315 करोड़ रुपये से बढ़कर 22,152 करोड़ रुपये रहा है जबकि इसी तिमाही में कंपनी की एबिटडा मार्जिन 13.6 फीसदी से बढ़कर 14.91 फीसदी पर रही है।
इसे भी पढ़ें : मुकेश अंबानी: सबसे धनी देश बनने की राह पर भारत
रिटेल कारोबार से होनेवाली आय 27 फीसदी बढ़कर 41,202 करोड़ रुपये पर आ गई है जो कि वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में 32,436 करोड़ रुपये रही थी। पेट्रो केमिकल कारोबार से होनेवाली आय 2.5 फीसदी बढ़कर 38,538 करोड़ रुपये पर आ गई है.
वित्त वर्ष 20120 की पहली तिमाही में 37,611 करोड़ रुपये रही थी। रिफाइनिंग कारोबार से होनेवाली आय 4.4 फीसदी घटकर 97,229 करोड़ रुपये पर आ गई है जो कि वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में 1.01 लाख करोड़ रुपये रही थी।
इसे भी पढ़ें : Jio यूजर्स बात करने के लिए देने होंगे पैसे, कराना होगा रिचार्ज (Recharge) इस तारीख से
ये रहे जियो (JIO) के नतीजे
रिलायंस जियो का मुनाफा साल दर साल आधार पर 45.40 फीसदी बढ़कर के 990 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की प्रति उपभोक्ता आय (ARPU) 120 रुपये रही। पहली तिमाही में रिलायंस जियो की एआरपीयू 122 रुपये रही थी।
दूसरी तिमाही में रिलायंस जियो की आय 5.8 फीसदी बढ़कर 12,354 करोड़ रुपये रही है जो पिछली तिमाही में 11,679 करोड़ रुपये रही थी।